लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई. खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई. बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में शूटआउट को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. चार राउंड गोली चली, जिसमें तीन राउंड गोली युवक को लगी. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं.