ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यासजी तहखाने में वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद पूजा शुरू हो गई है. इधर इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी लांकि मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के अवकाश कालीन रजिस्ट्रार के सामने गुरुवार को ही शीघ्र सुनवाई के लिए गुहार लगाई थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक रजिस्ट्रार ने याचिका कर्ताओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा है.