यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है और ये लोगों के लिए आफत बन गई है. लखनऊ में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया. कहीं घरों में पानी घुस गया. सड़कों पर समंदर जैसे हालात हो गए. दो दिन से यूपी के 12 जिलों में जारी भारी बारिश में 19 लोगों की मौत हुई है.
It is raining heavily in many parts of UP and it has become a disaster for the people. Due to torrential rains in Lucknow, many places were flooded, 19 died.