उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अस्पताल में लगी आग के कारण 10 बच्चों की मौत और 16 की गंभीर स्थिति ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है. डिप्टी सीएम के आवास की रंगाई-पुताई को लेकर राजनीतिक स्तर पर विवाद जारी है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विभाजन के कारण हमें अयोध्या, काशी और मथुरा में अपमान झेलना पड़ा. इस बीच अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी भाषा के कारण ही उनमें दरार आ रही है.