उत्तर प्रदेश में नवरात्र के दौरान चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत एक बड़ी खबर सामने आई है. गाजियाबाद में महिला पुलिस टीम ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि इस बदमाश के खिलाफ आठ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसी धाराएं शामिल हैं. यह उत्तर प्रदेश में महिला पुलिस टीम द्वारा किया गया पहला एनकाउंटर बताया जा रहा है.