प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर आज तक द्वारा एक विशेष धर्मसंसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें धर्म, अध्यात्म, संगीत और संस्कृति के दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य, जूना पीठाधीश्वर, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य जैसे प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे. साथ ही अनूप जलोटा, कन्हैया मित्तल और मनोज तिवारी जैसे कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. यह धर्मसंसद कुंभ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेगी.