उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया, 'प्रथम दृष्टया तो इसमें शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन हमारी जो फायर की टीम है उसपर काम कर रही है, वो एग्ज़ैक्ट आग लगने का कारण बताएगी.'