बहराइच में आखिरी अल्फा भेड़िए का पगमार्क देखने के बाद उसे पकड़ने के लिए भले ही वन विभाग ने ऑपरेशन तेज कर दिया है, लेकिन दूसरी तरफ गांव वाले भेड़िए के शिकार हो रहे है. हालांकि भेड़िए को लेकर वन विभाग का अलग दावा सामने आया है! रिपोर्ट में जानिए भेड़िए को पकड़ने के लिए क्या है टीम की स्ट्रेटजी? गांव में कैसा है माहौल?