Yogi Adityanath interview on Aaj Tak: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजतक से खास बातचीत की है. सीएम योगी ने इंटरव्यू में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं हैं. इसके साथ ही हिंदुत्व, सनातन और भगवा पर खुलकर बातचीत की है. योगी ने यूपी में निवेश से लेकर भगवा पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया. योगी ने साफ कहा है कि यूपी में कानून के राज की गारंटी है. 6 साल में देशभर में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था यूपी की रही है. उन्होंने कहा कि यूपी के पास योगी भी है और युवा भी हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना था कि यूपी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहा है. हमारा लक्ष्य प्रदेश का समग्र विकास है. डबल इंजन की सरकार से यूपी आगे बढ़ रहा है. यूपी में बदलाव का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. उत्तर प्रदेश को कई वर्षों से विकास का इंतजार था. जातिवाद- परिवारवाद से विकास नहीं होता है. हमारी सरकार में परिवारवाद-क्षेत्रवाद को जगह नहीं है. 2014 के बाद से पूरे देश में बदलाव आया है. यूपी ने उसी को अंगकार किया है. निजी व्यक्तिव के सवाल पर कहा- मैं संत हूं, मेरा कोई व्यक्तिगत जीवन नहीं है. जो मेरा विचार है, वही मेरा व्यवहार है. आचार-विचार में विरोध हो तो जनविश्वास नहीं मिलता है. मेरे जो अंदर है, वही मेरे बाहर भी है. मैं मठ में जैसे रहता हूं, वैसे ही सार्वजनिक जीवन और दफ्तर में रहता हूं.
'यूपी में सुरक्षित निवेश की गारंटी है'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवा पर सवाल उठाने वालों की सोच सीमित है. ईश्वर ने उनको उतना ही सोचने का सामर्थ्य दिया है. मैं आलोचनाओं पर नहीं, परिणाम पर ध्यान देता हूं. मैं पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाने में विश्वास रखता हूं. परिणाम आने से सबके मुंह बंद हो जाते हैं. उन्होंने निवेश के सवाल पर जवाब दिया और कहा- बीते 6 साल में यूपी की जीडीपी दोगुनी हुई है. यूपी में कानून के राज की गारंटी है. यूपी के पास निवेश के सबसे बेहतर मौके हैं. प्रदेश में निवेश के लिए सिंगल विंडो है. यूपी में सुरक्षित निवेश की गारंटी है. यूपी की एयर कनेक्टिविटी सबसे अच्छी है. ईज ऑफ डुइंग में चौदसवें स्थान से दूसरे नंबर पर आया है. 64 हजार एकड़ जमीन हमारे पास मौजूद है, जहां पर हम निवेश उतारने के लिए तैयार हैं. हमारे पास युवा भी हैं. 64 हजार एकड़ जमीन हमारे पास मौजूद है, जहां पर हम निवेश उतारने के लिए तैयार हैं. हमारे पास युवा भी हैं.
'2024 में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी'
योगी ने 2024 के चुनाव पर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 2024 में हमें फिर से बहुमत मिलेगा. यूपी 2019 से ज्यादा सीटें 2024 में देगा. 2024 में 100 प्रतिशत बीजेपी की सरकार आएगी. 2024 में बीजेपी को 300 से 315 सीटें मिलेंगी. सनातन धर्म के सवाल पर यूपी के सीएम ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है. भारत की पहचान है. सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. मानवता के कल्याण का मार्ग सनातन धर्म ही दिखाएगा. सनातन धर्म में मेरा-पराया की सोच नहीं है.
'कांग्रेस अपनी नकरात्मकता से डूब रही'
योगी ने गजवा-ए-हिंद के सवाल पर कहा कि भारत को तोड़ने वाले कभी सफल नहीं होंगे. नया भारत दुनिया को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत आगे बढ़ रहा है. जी-20 का समिट इसका उदाहरण है. भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है. वो अपनी नकारात्मकता की वजह से डूब रही है. कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के बारे में नहीं सोचते हैं. देश के अंदर ही देश का विरोध करती है. कांग्रेस देश के बाहर देश की निंदा करती है. कांग्रेस सत्ता के लिए कांग्रेस यूपी को मोहरा बनाती है. इस दुविधापूर्ण चरित्र से जनता ऊब चुकी है.
'संत किसी पर विचार नहीं थोपता'
विदेश रिपोर्ट के सवाल पर कहा कि चुनाव आता है तो विदेशी ताकतें जागती हैं. विपक्ष को विदेशी साजिशों का साथ नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि संत किसी पर कोई विचार नहीं थोपता है. आपको जो पसंद आए, वो करिए. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में कोई बाधा नहीं है. पूरे देश और उसकी आत्मा पर कुठाराघात नहीं कर सकते हैं.
'समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले सफल नहीं होंगे'
रामचरित मानस विवाद पर कहा कि विकास से ध्यान हटाने के लिए रामचरित मानस विवाद लाया गया है. समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले सफल नहीं होंगे. उनकी असलियत समाज समझ चुका है. शूद्र को लेकर सवाल उठाए जाने पर योगी ने कहा कि जिसके एजेंडे में विकास और निवेश नहीं था, वो राम चरित मानस वाला विवाद कर रहे हैं. अपने राजनीतिक जीवन में आगे का एजेंडा क्या है? इस पर सीएम ने कहा- एक योगी के रूप में जीवन आगे बढ़ाना है. यूपी की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बेहतर है. हम उसको शीघ्र और बेहतर कर देंगे.
'मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं'
हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय पर कहा- मैं योगी हूं, ना मैं हार्ड हूं, ना सॉफ्ट हूं. हिंदुत्व हार्ड या सॉफ्ट नहीं है. वो केवल हिंदुत्व होता है. भारत की मूल जीवन पद्धति ही हिंदुत्व है. सी वोटर और इंडिया टुडे के सर्वे के बारे में जब पूछा गया कि क्या योगी भारत के नंबर वन CM हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं खुद को अच्छा या बुरा नहीं मानता हूं. मैं उत्तर प्रदेश की जनता का सेवक हूं. मैं योगी हूं और योगी के रूप में जीवन आगे बढ़ाऊंगा. देश में नेतृत्व को लेकर सर्वे पर कहा- मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं. मेरी इच्छा है कि मैं यूपी में ही रहूं. बाकी अन्य कोई इच्छा नहीं है.
'PM मोदी देश की सबसे बड़ी ताकत हैं'
यूपी में हिंदी फिल्मों को लेकर भी योगी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान राम जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ से है. पठान फिल्म पर कहा कि सॉरी.. मैंने फिल्म नहीं देखी. पठान फिल्म का यूपी में कोई विरोध नहीं हुआ. एक जगह आपसी विवाद था. एक दर्शक फिल्म की रील बना रहा था. फिल्मों में जनभावनाओं का सम्मान होना चाहिए. यूपी में भावनाओं को भड़काने की इजाजत नहीं दे सकते हैं. योगी ने यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त मोदी के साथ तस्वीर और कॉम्बिनेशन पर भी बयान दिया. योगी ने कहा कि पीएम मोदी देश की सबसे बड़ी ताकत हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की नई पहचान बनी है. किसी भी चुनाव में मोदी अपने आप में बहुत बड़ा नाम है. 9 साल में समाज का हर तबका लाभान्वित हुआ है. हमने जनता के सामने जो बातें कही गई थी, वो सफलतापूर्वक लागू की. अब पीएम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का मौका है. दुनिया की सबसे प्रभावी वैक्सीन भारत ने दी. हर गरीब के स्वावलंबन के कार्यक्रम चलाए.
निवेश को लेकर क्या बोले योगी...
- योगी ने यूपी में निवेश को लेकर कहा कि पिछले दिनों मुंबई में तीन बड़ी बैठकें की थीं. वित्तीय संस्थानों, एक्टर्स-डायरेक्टर्स और कारोबारियों से बातचीत हुई. लोगों का बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स रहा. मैंने लोगों से कहा कि आप यूपी आईए.
- इंडिया टुडे से बातचीत में यूपी में निवेश को लेकर कनेक्टिविटी पर सवाल किया गया. योगी ने कहा कि क्षेत्रीय असंतुलन से यूपी उबर चुका है. आज यूपी की कनेक्टिविटी सबसे बेहतर हुई है. यूपी में हर जिले की बेहतर कनेक्टिविटी है. आगे और भी बेहतर होगी. पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस शुरू हो गया है. लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर में एयरपोर्ट हैं. 3-4 साल में बुंदेलखंड और वेस्टर्न यूपी आर्थिक समृद्धता में आते दिखाई देंगे. नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक निवेशक यूपी में इंवेस्ट को लेकर उत्साहित हैं. यूपी की टीम दुनिया के मंचों पर गई और लोगों ने हाथोंहाथ लिया.
- यूपी की ग्रोथ रेट 8 प्रतिशत से ज्यादा चल रही है. ये बहुत पॉजिटिव संकेत है. 6 साल में जीडीपी दोगुनी हो गई है. प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. एक बीमार चीज को सामान्य स्थिति में लाने और फिर आगे बढ़ाने में समय लगता है. एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाएं हैं. ये यूपी को नई पहचान देगा. वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट आगे बढ़ाएगा.
- यूपी में सुरक्षा की गारंटी है. यहां निवेश मित्र पोर्टल है. शासन से मदद, सबसे सस्ता और अच्छा मैनपावर उपलब्ध करा जाएगा. सबसे अच्छी कनेक्टिविटी है. यूपी में आज 45 प्रतिशत मोबाइल का मैन्युफैक्चरिंग हो रहा है. 10 फरवरी को प्रत्येक जिले में निवेश के प्रस्ताव होंगे.
- ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी को लेकर प्रोजेक्ट पर कहा कि मुंबई में एक्टर-डायरेक्टर के साथ संवाद किया है. वर्ल्ड क्लास की फिल्म सिटी यूपी में बनेगी. हम बांटने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए आए हैं. ये फिल्म सिटी बॉलीवुड को जोड़ेगा. कलाकार और साहित्यकार का सम्मान होगा. डायरेक्टर को ध्यान रखना चाहिए कि जनभावनाओं का सम्मान हो.
- डिफेंस कॉरिडोर को लेकर कहा कि अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ और झांसी, चित्रकूट में काम चल रहा है. आगरा और चित्रकूट में अच्छी दिशा में काम आगे बढ़ रहा है. डिफेंस से संबंधित जो भी जरूरी इक्वपमेंट हैं, वो बन रहे हैं.