scorecardresearch
 

देवर संग शादी में जा रही थी भाभी, बाइक से पिकअप वैन की हुई टक्कर, महिला की मौत

यूपी के सहारनपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला अपने देवर के साथ शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रही थी. वहीं इस हादसे में उसका एक साल का बच्चा और देवर बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

यूपी के सहारनपुर में एक मोटरसाइकिल और तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर हो गई जिसमें महिला की मौत हो गई. मृतक महिला अपने देवर संग शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रही थी. हादसे में मृतक महिला का एक साल का बच्चा और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गए, यह हादसा गुरुवार को बेलका गांव के पास हुआ.

एसपी सागर जैन के अनुसार, सीमा अपने देवर सागर और एक साल के बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में जा रही थीं. बेलका गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज़ रफ्तार पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में सीमा की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला की मौत, देवर और बच्चा अस्पताल में भर्ती

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक देवर सागर और सीमा का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि सीमा के ससुर ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. घटना से नाराज परिवार वालों ने पिकअप चालक पर हमला कर दिया.

हालांकि, पुलिस ने चालक को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement