scorecardresearch
 

वाराणसी: आंधी-पानी में उजड़ी टेंट सिटी, एक हफ्ते तक नहीं होगी कोई बुकिंग

वाराणसी के रेगिस्तान पर बसे टेंट सिटी को आंधी-तूफान ने अपने जद में ले लिया. इसकी वजह से बिजली की आपूर्ति कट गई है. एक हफ्ते बाद सभी व्यवस्थाएं सही होने पर दोबारा बुकिंग शुरू होगी. यहां पर 125 टेंट बने हैं, जिसमें एक साथ करीब 300 लोग ठहर सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को इसका उद्घाटन किया था.  

Advertisement
X
आंधी-पानी की वजह से टेंट सिटी को काफी नुकसान हुआ है.
आंधी-पानी की वजह से टेंट सिटी को काफी नुकसान हुआ है.

वाराणसी में आने वाले पर्यटकों के लिए यह बुरी खबर है. दरअसल, टेंट सिटी में कल रात से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण बुकिंग सारी बंद कर दी गई है. वाराणसी के रेगिस्तान पर बसे टेंट सिटी को आंधी-तूफान ने अपने जद में ले लिया था. 

मंगलवार रात मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आने से टेंट सिटी की बाहरी दीवार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा टेंट सिटी के अंदर कई कॉटेज को भी नुकसान पहुंचा है. वाराणसी टेंट सिटी में कल रात से ही बिजली आपूर्ति ठप है. 

पहले से की गई बुकिंग हुई कैंसिल  

इस वजह से वहां पर पहले से जो बुकिंग थी, उसे कैंसिल कर दिया गया है. अगले एक सप्ताह के लिए कोई भी बुकिंग नहीं की जाएगी. जब तक टेंट सिटी के पूरे कार्य सुचारु रूप से मुकम्मल नहीं कर लिए जाते, तब तक कोई बुकिंग नहीं की जाएगी. इस पर सपा नेता अखिलेश यादव ने इसे लेकर ट्वीट किया है. देखिए उन्होंने क्या लिखा…

13 जनवरी को पीएम ने किया था उद्घाटन  

Advertisement

वाराणसी में गंगा नदी के किनारे बनाई गई टेंट सिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2022 को उद्घाटन किया था. सीजन मई 2023 तक चलेगा. इसके बाद करीब पांच महीने तक टेंट सिटी को हटा दिया जाएगा और फिर नवंबर में टेंट सिटी लगेगा. यहां पर्यटक सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक बनारसी स्वाद का लुत्फ उठाएंगे. बनारस घराने का संगीत भी सुबह से शाम तक सुनने को मिलेगा. यहां मांस-मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. 

15 से 29 हजार रुपये है किराया  

यहां योग और ध्यान केंद्र बनाया जा रहा है. 3 एकड़ जमीन में बने परिसर में एक बार में करीब 300 पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे. 125 टेंट वाली इस सिटी को बनाने में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आई है. पर्यटक इसकी बुकिंग वेबसाइट https://niraantentcityvaranasi.com के जरिए कर सकते हैं.

टेंट सिटी में ठहरने के लिए 2 से 3 दिन की बुकिंग करा सकते हैं. डिलेक्स टेंट का किराया 15 हजार रुपया प्रति रात (दो लोगों का रेंट), प्रीमियम टेंट का किराया 20 हजार रुपया प्रति रात (दो लोगों का रेंट) और रॉयल विला का किराया 29 हजार रुपया प्रति रात (दो लोगों का रेंट) है. 

Advertisement
Advertisement