scorecardresearch
 

भीषण गर्मी में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की AC फेल, यात्रियों ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर किया हंगामा

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में एसी काम नहीं कर रही थी. जिसको लेकर यात्रियों ने वाराणसी स्टेशन पर हंगामा कर दिया. यात्रियों के हंगामे से अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए.

Advertisement
X
भीषण गर्मी में फेल हुआ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का AC
भीषण गर्मी में फेल हुआ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का AC

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जंक्शन पर रविवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा काटा. बताया जाता है कि ट्रेन की एसी काम नहीं कर रही थी. यात्रियों ने रास्ते में कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की, लेकिन ठीक नहीं किया गया. ऐसे में जब इस भीषण गर्मी में यात्रियों का धैर्य टूट गया तो उन्होंने हंगामा कर दिया.

यात्रियों का कहना है कि जब से वो ट्रेन में बैठे थे, तब से ही एसी काम नहीं कर रही थी. हालांकि, यात्रियों के हंगामे पर लगभग डेढ़ घंटे बाद एसी ठीक की गई. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार मऊ से चलकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन नंबर 11080 यानी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जैसे ही वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची, वैसे ही यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और वह ट्रेन आगे न बढ़ने देने की जिद पर अड़ गए. 

यह भी पढ़ें: Summer Special Train: गर्मी छुट्टी में बढ़ने लगी यात्रियों की भीड़, इस रूट पर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

यात्रियों के हंगामे के बाद अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

इसके पीछे वजह थी की ट्रेन के B-2 कोच की एसी मऊ से सफर की शुरुआत से ही काम नहीं कर रही थी. जिसके कारण यात्रियों ने वाराणसी पहुंचते-पहुंचते लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा बार चेन पुलिंग की और  न सिर्फ अधिकारियों को फोन किया, बल्कि ऑनलाइन शिकायत भी की. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.

Advertisement

वहीं, जैसे ही वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची वैसे ही ट्रेन यात्री ट्रेन से उतर गए और जिद पर अड़ गए कि तब तक ट्रेन नहीं चलेगी जब तक एसी ठीक नहीं होगी. यात्रियों के हंगामे के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और लगभग डेढ़ घंटे के बाद जाकर एसी कोच सही हुआ और फिर यात्री ट्रेन में सवार होकर आगे निकल पड़े.

परेशान रेल यात्रियों ने बताया कि भीषण गर्मी में ना तो उनके एसी कोच की एसी चल रही थी और ना ही कहीं से वेंटीलेशन था. जिसके चलते वे पसीने से तरबतर हो गए थे और उन्हें काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा. ऐसे में मजबूर होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement