scorecardresearch
 

Uttarkashi Tunnel: सुरंग के अंदर फंसा है यूपी के मिर्जापुर का अखिलेश, प्रेग्नेंट पत्नी को नहीं है खबर

Uttarkashi Tunnel News: जैसे ही इस हादसे की जानकारी अखिलेश के परिजनों को मिली, घर में शोक की लहर दौड़ गई. घर वाले हर दो घंटे में दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर अखिलेश की हाल-खबर ले रहे हैं. वहां से उन्हें अखिलेश के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है, लेकिन परिजन बेहद परेशान हैं. 

Advertisement
X
टनल हादसे में फंसा मिर्जापुर का अखिलेश
टनल हादसे में फंसा मिर्जापुर का अखिलेश

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक टूटने से उसमें काम कर रहे करीब 40 मजदूर अंदर फंस गए. इस टनल हादसे को हुए दो दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका है. फिलहाल, युद्द स्तर पर मलबा हटाने का काम जारी है. सुराख से ऑक्सीजन और पाइप से खाना-खाना पहुंचाया जा रहा है.

टनल के अंदर फंसे लोगों में यूपी के मिर्जापुर में रहने वाले अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद अखिलेश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, अखिलेश की प्रेग्नेंट पत्नी को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

बता दें कि अखिलेश कुमार अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर गांव के रहने वाले हैं. वो उत्तरकाशी में नवयुवा कंट्रक्शन कंपनी में पिछले तीन साल से सुपरवाइजरी का काम कर रहे हैं. जिस वक्त निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक टूटा, वो भी उसके अंदर थे. पिछले 50 घंटे से अखिलेश उसी में फंसे हुए हैं. 

अखिलेश कुमार

जैसे ही इस हादसे की जानकारी अखिलेश के परिजनों को मिली, घर में शोक की लहर दौड़ गई. घर वाले हर दो घंटे में दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर अखिलेश की हाल-खबर ले रहे हैं. वहां से उन्हें अखिलेश के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है, लेकिन परिजन बेहद परेशान हैं. 

Advertisement

प्रेग्नेंट पत्नी को नहीं बताई गई ये बात 

टनल में फंसे अखिलेश की पत्नी प्रेग्नेंट है. उसे सदमा न लगे इसलिए हादसे की खबर उसे नहीं बताई गई है. घर वाले चिंतित होकर बार-बार हेल्प लाइन के जरिए जानकारी जुटा रहे हैं. कुछ लोग हादसे वाली जगह जाने की बात कर रहे हैं. फिलहाल, सभी लोग टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की कामना कर रहे हैं.  

मालूम हो कि ये हादसा दिवाली के दिन हुआ था. त्योहार वाले दिन जब घर पर खबर पहुंची तो लोग परेशान हो गए. उन्हें लगा कि जल्द ही अखिलेश समेत दूसरे मजदूरों को निकाल लिया जाएगा लेकिन अब दो दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद परिजनों के सब्र का बांध टूट रहा है. अखिलेश की प्रेग्नेंट पत्नी को तो इस पूरे घटनाक्रम में पता ही नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement