scorecardresearch
 

आखिर कैसे सफल हुई UP पुलिस परीक्षा? भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने बताई पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक, पारदर्शिता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सकी. भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश सरकार ने पेपर लीक से निपटने के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा के तरीके में कुछ अहम बदलाव किए और भर्ती के लिए परीक्षा सफल रहा. पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही स्पष्ट किया था कि परीक्षा सिर्फ सरकारी या अनुदानित स्कूलों में होगी. परीक्षा में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर लगाया जाएगा और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, और ऐसा ही किया गया.

पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक, परीक्षा के दौरान इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी का ध्यान रखा गया, जिसमें पेपर की सेटिंग, पेपर की प्रिंटिंग सहित सभी गतिविधियों पर निजी तौर पर नजर रखी गई. एक पूर्ण प्रमाण SOP बनाई गई जिसे 100% इम्प्लीमेंट किया गया. यह SOP बिल्कुल स्पष्ट थी और इसके लिए विभिन्न स्तरों पर ट्रेनिंग दी गई, जिससे चाक-चौबंद व्यवस्था बनी और परीक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सका.

यह भी पढ़ें: विश्व की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म, सख्ती इतनी कि 16 लाख ने छोड़ा एग्जाम

परीक्षा संबंधी 1541 अपराधियों पर रखी गई नजर

राजीव कृष्णा ने बताया कि पिछले 12 सालों में परीक्षा संबंधी अपराधों में शामिल 1541 लोगों को चिन्हित किया गया और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई. इससे वे और उनके जैसे अन्य लोग हतोत्साहित हुए और परीक्षा से दूरी बनाई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर डाटा एनालिसिस में अहम भूमिका निभाई. इससे संदिग्ध परीक्षार्थियों की पहचान रियल टाइम में की गई. सभी स्तरों पर मॉनिटरिंग की गई, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बनी रही.

संदिग्ध गतिविधियों पर रखी गई लाइव निगरानी

पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग पर परीक्षा कक्षों में 16,400 घड़ियां और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई. सीसीटीवी का लाइव फीड भर्ती बोर्ड में मिला, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी गई.

यह भी पढ़ें: UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पूरी, सख्ती के चलते अकेले इस जिले में 38% ने छोड़ा एग्जाम

541 संदिग्ध परीक्षार्थियों को पकड़ा गया

रियल टाइम में अलर्ट भेजकर संदिग्ध परीक्षार्थियों की जानकारी 20 मिनट में  कराई गई. इसके अंतर्गत 541 संदिग्ध परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि रिजल्ट जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही आंसर की और फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement