scorecardresearch
 

यूपी: ISD कॉल को STD में बदलने का खेल, खाड़ी देशों में करवाते थे कॉल, 6 घंटे में बदल जाता था SIM नंबर

यूपी एटीएस ने कानपुर के बाद प्रयागराज में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाली गैंग का खुलासा किया है. एटीएस ने इस दौरान धूमनगंज इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. उनके पास से 10 सिम बॉक्स, 814 एक्टिवेटेड सिम, 9 एडेप्टर, 3 फाइबर स्ट्रीम बॉक्स, 3 फाइबर कनेक्शन बॉक्स भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, तीन गिरफ्तार
अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, तीन गिरफ्तार

यूपी में टेलीकॉम गेटवे को बाईपास कर इंटरनेशनल कॉल को नॉर्मल कॉल में बदलकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाला एक और गैंग पकड़ा गया है. कानपुर के बाद यूपी एटीएस ने प्रयागराज से सिम बॉक्स के जरिए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 सिम बॉक्स 800 से अधिक प्री एक्टिवेटेड सिम और कई अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. कानपुर की तरह ही प्रयागराज में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भी कनेक्शन मुंबई से है. मुंबई में बैठा एक सरगना इसे चला रहा था. 

बीते शनिवार को कानपुर से यूपी एटीएस ने सिम बॉक्स के जरिए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले मिर्जा असद और शाहिद जमाल को गिरफ्तार किया था. इन दोनों के पास से कुल 17 सिम बॉक्स और 4000 से अधिक एक्टिवेटेड सिम बरामद हुए थे. कानपुर से पकड़े गए इस अवैध टेलिफोन एक्सचेंज को मास्टरमाइंड नाजिम खान मुंबई में बैठकर चला रहा था, जिसने कूरियर के जरिए सिम बॉक्स कानपुर भेजे थे.  

यूपी एटीएस ने इस खुलासे के दो दिन बाद सिम बॉक्स के जरिए टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक दूसरे गैंग का प्रयागराज में खुलासा किया है. प्रयागराज के धूमनगंज से सरफराज अहमद, वाजिद सिद्दीकी और मोहम्मद अमन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 सिम बॉक्स, 814 एक्टिवेटेड सिम, 9 एडेप्टर, 3 फाइबर स्ट्रीम बॉक्स, 3 फाइबर कनेक्शन बॉक्स बरामद हुए हैं. इस गैंग का सरगना भी मुंबई में बैठकर टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था. 

Advertisement

मुंबई में बैठकर एक्सचेंज चलवा रहा था मास्टरमाइंड 

मुंबई के भिवंडी का रहने वाला मास्टरमाइंड आसिफ इस टेलीफोन एक्सचेंज को चला रहा था. बरामद सिम बॉक्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के हैं जो हर 6 घंटे में ऑटोमेटिक सिम का नंबर बदल लेते थे. टेलीकॉम गेटवे को बाईपास कर विदेश की जाने वाली VOIP (Voice Over Internet Protocol) कॉल्स को नॉर्मल में बदलकर यह लोग खाड़ी देशों में बात करवाते थे. कानपुर और प्रयागराज से पकड़े गए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से बड़े पैमाने पर हवाला ट्रेडिंग के भी इस्तेमाल की आशंका जताई गई है. अब यूपी एटीएस को मुंबई में बैठकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो लोगों मोहम्मद आसिफ और नाजिम खान की तलाश है जो मुंबई में बैठकर एनीडेस्क जैसे अन्य ऐप के जरिए इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को कंट्रोल कर रहे थे.  

क्या है सिम बॉक्स और कैसे करता है काम? 

सिम बॉक्स एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है जो अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालक रखते हैं. सिम बॉक्स कई तरह के होते हैं, जिसमें एक साथ कई सिम लगाकर कॉल होती है. किसी सिम बॉक्स में 64, किसी में 128 और किसी में 256 सिम तक एक साथ लगाकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जाता है. अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का इस्तेमाल विदेश में बात करने के लिए सर्वाधिक किया जाता है क्योंकि आईएसडी कॉल महंगी होती हैं और जब अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए कॉल होती है तो यह इस पर लोकल कॉल का चार्ज लिया जाता है.  

Advertisement

जब भी कोई व्यक्ति विदेश में बात करना चाहता है तो कॉलर के नंबर को नियमतः भारत सरकार के टेलीकॉम गेटवे से होकर बात करवाई जाती है यानी टेलीकॉम गेटवे से विदेश में होने वाली हर आईएसडी कॉल पर भारत सरकार की नजर होती है उसे पता होता है कि किस नंबर से कहां कॉल की जा रही है. लेकिन जब यही बात सिम बॉक्स के जरिए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से होती है तो यह टेलीकॉम गेटवे को बाईपास कर होती है. कॉलर जिस नंबर पर कॉल करना चाहता है सिम बॉक्स के जरिए इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल के नंबर पर कन्वर्ट कर कॉल करवाता है. जिससे आईएसडी कॉल के बजाय लोकल कॉल का चार्ज लगता है.  

यूपी एटीएसएफ चीफ ने क्या बताया? 

वहीं दूसरी तरफ सिम बॉक्स के जरिए होने वाली इस कॉल पर टेलीकॉम गेटवे को पता ही नहीं चलता कि आखिर यह कॉल किसने किस नंबर पर करवाई क्योंकि कॉलर का भी नंबर बदल जाता है और जिस नंबर पर कॉल होती है उसका भी नंबर बदल जाता है. यूपी एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा का कहना है इस सिम बॉक्स के जरिए हो रही बात पूरी तरह गैरकानूनी होती है. इसमें हवाला ट्रेडिंग या टेरर फंडिंग या कोई भी बात हो, इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता. लिहाजा यह देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement