यूपी सीएम योगी और बसपा चीफ मायावती ने डाला वोट उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. यह 5 बजे तक चलेगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह सुबह ही मतदान किया. इसके बाद बसपा सुप्रिमो मायावती भी लखनऊ में वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में अपनी पार्टी की जीत उम्मीद जताई. यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है. पहले चरण में आज 37 जिलों में वोटिंग है.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने संभल में मदरसा अंजुमन मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में अच्छा माहौल बनाने के लिए मतदान किया है. बर्क ने बीएसपी और AIMIM के खिलाफ इंस्टाग्राम आईडी हैक करने का आरोप लगाया है.
(इनपुट- अभिनव माथुर)
शामली में फर्जी वोट डालने को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया, जिसके बाद इलाके में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. हंगामा करने वाले लोगों को पुलिस थाने में लेकर चली गई है.
(इनपुट- शरद मलिक)
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि हमारा एजेंडा सुरक्षा और विकास का एजेंडा है. वहीं जीत पर चौधरी ने कहा कि हम सभी पंचायत चुनाव जीतेंगे.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में 11 बजे तक 19.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सहारनपुर में शांतिपूर्वक मतदान जारी है. दोपहर 11 बजे तक जिले की सभी 12 निकायों को मिलाकर 28 फीसदी तक वोटिंग हो चुकी है. सहारनपुर नगर निगम में 11 बजे तक 20.27 फीसदी मतदान हो चुका है.
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच लखनऊ में जब पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा वोट डालने पहुंचे तो उस दौरान वहां वोट डालने पहुंचे, जिसके बाद पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नगर निकाय चुनाव के लिए लखनऊ में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपना वोट जरूर डालें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर कैंडिडेट अभिनेत्री काजल निषाद ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया. काजल निषाद ने कहा कि बूथ संख्या 381 में लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, BLO की पर्ची भी है, लेकिन वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. मैंने इसको लेकर ड़ीएम से बात की है.
काजल ने कहा, मुख्यमंत्री जी को इसलिए अपने गढ़ में प्रचार के लिए 3 सभाएं करनी पड़ीं क्योंकि निषादों की बहू आ गयी है. मैंने लोगों के बीच काम किया है. संजय निषाद मेरे ससुर हैं, प्रणाम करती हूं उनका भी आशीर्वाद मिले. निषादों को कुछ नहीं मिला. थाली में खा तो कोई और रहा है.
(इनपुट- शिल्पी सेन)
मैनपुरी में चुनाव की ड्यूटी के दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुनार मित्तल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. एसडीएम नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे. वह कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे. (इनपुट- पुष्पेंद्र)
वाराणसी नगर निगम में सुबह 9 बजे तक 5.25 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि नगर पंचायत गंगापुर में 13.06 फीसदी मतदान हुआ है. (इनपुट- रोशन जायसवाल)
बसपा चीफ मायावती ने लखनऊ के चिल्ड्रेंस पैलेस नगर निगम के स्कूल में मतदान किया. वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. नगर निकाय के चुनावों में अच्छा रिजल्ट आएगा. आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. पूरे यूपी के मतदाताओं से मैं अनुरोध करती हूं कि वह अपना वोट जरूर डालें. (इनपुट- आशीष श्रीवास्तव)
यूपी निकाय चुनाव के वाराणसी मंडल के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें 24.37 लाख मतदाता वोट करेंगे, वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. (इनपुट- अभिषेक मिश्रा)
गाजीपुर में बारिश के बावजूद वोट देने पहुंच रहे लोग.

पहले मतदान,
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 4, 2023
फिर कोई काम!
यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के मतदाता भाइयों एवं बहनों से अपील है आज हो रहे मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
अपने शहरों और कस्बों के समग्र विकास हेतु समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देकर परिवर्तन लाएं, लोकतंत्र को मज़बूत करें।
सहारनपुर, वाराणसी, झांसी में भी शुरू हो गया है. सुबह से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं.
मुरादाबाद में नगर निगम समेत 8 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका परिषद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही लाइनें दिखने लगी हैं.
3 नगरपालिका और 10 नगर पंचायतों में अध्यक्ष की 13 और कुल 235 सभासद सीटों पर मतदान हो रहा है. जिले के 5,49,607 मतदाता आज अपना मत देकर चुनेंगे शहर की सरकार. जिले में कुल 271 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 611 मतदान बूथ हैं. जिले में कुल 61 संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिंहित किया गया है.

सीएम योगी ने कहा, प्रथम चरण का मतदान प्रारम्भ हो चुका है, मैंने अभी मतदान किया है. 4 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता दो चरणों में स्मार्ट और safe सिटी को लागू करने के लिए मतदान करेंगे. 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आज वोट डाल रहे हैं. ईश्वर की कृपा है कि आज 4 मई को इतना सुहावना मौसम है, जिससे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसे मैं ईश्वर की कृपा मानता हूं.
उन्होंने कहा, राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए व्यवस्था की है मैं उम्मीद करता हूं कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होगा. जनता की बुनियादी सुविधाओं के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री विजन को जमीन पर उतारने के लिए काम करेंगे. मैं अपील करता हूं कि हम अगर ईमानदारी से इसका उपयोग करें तो नगरीय क्षेत्रों को काम करने का मौका मिलेगा.

सीएम योगी ने कहा, संविधान निर्माताओं द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को ये अधिकार दिया गया है. मतदान जरूर करें! हो सकता है कुछ जगह बारिश हो और कुछ जगह धूप खिले लेकिन इस सबकी परवाह किए बगैर लोकतांत्रिक अधिकार को कर्तव्य मानते हुए वोट जरूर करें.
इनपुट (शिल्पी सेन)
यूपी निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे. इसी दिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आ रहे हैं.
पहले चरण के मतदान में आज उत्तर प्रदेश के कुल 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान हो रहा है. इसमें सहारनपुर मंडल के शामली मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, झांसी मंडल में झांसी जालौन और ललितपुर, आगरा मंडल में फिरोजाबाद आगरा मथुरा और मैनपुरी, मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद अमरोहा बिजनौर रामपुर और संभल शामिल है.
वहीं, लखनऊ मंडल में उन्नाव हरदोई लखनऊ रायबरेली सीतापुर और लखीमपुर खीरी, प्रयागराज मंडल में प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर और प्रतापगढ़, देवीपाटन मंडल के गोंडा बहराइच बलरामपुर और श्रावस्ती, गोरखपुर मंडल के देवरिया गोरखपुर महाराजगंज और कुशीनगर के साथ साथ वाराणसी मंडल के चंदौली गाजीपुर वाराणसी और जौनपुर में वोट डाले जाएंगे.
मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ को पहले से ही चिह्नित कर लिया गया है और वहां पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.
पहले चरण में 10 नगर निगमों के अध्यक्ष और इनके 820 पार्षदों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं, नगर पालिका परिषद की बात करें, तो कुल 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और 2,740 नगर पालिका सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जबकि नगर पंचायतों की बात करें, तो 4 मई को कुल 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3645 नगर पंचायत सदस्यों की किस्मत का फैसला होगा. खास बात यह है कि इस बार नगर निगम में महापौर और पार्षदों का चुनाव ईवीएम से कराया जा रहा है.वहीं, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों का चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा है.
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. इसमें मेरठ मंडल के मेरठ, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर और अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया बरेली मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत, चित्रकूट मंडल में महोबा, बांदा, हमीरपुर और चित्रकूट, अयोध्या मंडल में अमेठी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या और सुल्तानपुर और बस्ती मंडल के संत कबीर नगर सिद्धार्थनगर और बस्ती में वोटिंग होगी.
अगर हम पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें, तो दोनों चरणों को मिलाकर कुल 14,684 पदों पर चुनाव होगा. इसमें 17 मेयर और 1,420 पार्षदों का चुनाव ईवीएम से होगा. जबकि 199 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद से संबंधित 5,327 सदस्यों का चुनाव बैलेट पेपर से किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की कुल 544 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7,178 सदस्यों का चुनाव भी बैलेट पेपर से ही होगा.