वाराणसी रेलवे में सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर कार्यरत सुमित कुमार ने अपनी पत्नी और साले पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुमित का कहना है कि उनकी पत्नी और उसका भाई उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि दोनों ने उन्हें मेरठ हत्याकांड जैसा अंजाम देने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उसका भी वही हश्र होगा जो मेरठ में पति की हत्या के मामले में हुआ था. काटकर नीले ड्रम में भर दूंगी.
मारपीट का लगाया आरोप
लोको पायलट ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी नौकरी के पीछे पड़ी हुई है और इसी वजह से उसे जान से मारना चाहती है. उसने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि उसके भाई और उसके साले ने भी उसके साथ मारपीट की है. शिकायतकर्ता मार्च में मेरठ में हुए एक मामले का जिक्र कर रहा था, जिसमें एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की हत्या कर दी, उसके शव के टुकड़े कर दिए और उसे सीमेंट से सील करने से पहले ड्रम में रख दिया.
बिहार का निवासी है लोको पायलट
शिकायतकर्ता सुमित कुमार, रेलवे में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट और बिहार के गया के मूल निवासी हैं. उन्होंने शनिवार को दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी और उसके भाई के बीच पति की हत्या की योजना पर चर्चा सुनी है. एसएचओ ने बताया कि दंपति चित्तूपुर में किराए के मकान में रहते हैं.
अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, 'जब इस बारे में उससे पूछा गया तो उसकी पत्नी ने कथित तौर पर कहा कि वे उसे मेरठ हत्याकांड की तरह मार देंगे.' इसके बाद सुमित ने आरोप लगाया कि दोनों ने उसके साथ मारपीट की. एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल आरोपों की जांच कर रही है.