यूपी के 9 विधानसभा में उपचुनाव होना है. वही फूलपुर की सीट सभी दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस चुनाव में हार-जीत के सभी हथकंडे अपनाए जाने लगे हैं. ऐसा ही ताजा मामला तब हुआ जब सपा प्रत्याशी मुज्जतबा सिद्दकी ने एक निजी चैनल पर जाति सूचक शब्द कह डाला, जो काफी वायरल हुआ. इस बयान से नाराज होकर बसपा के एक नेता ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया. लेकिन इसको लेकर सपा उम्मीदवार ने इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ दिया. इनका कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, ये बीजेपी की साजिश है.
चुनावी मौसम में दिए गए ऐसे बयान पर लोग खूब चटखारे ले रहे हैं. वहीं सपा प्रत्याशी के दिए गए इस बयान से वोटरों में खासी नाराजगी भी देखने को मिल रही है. इस चुनाव में ये बयान कही भारी न पड़ जाए.
हालांकि, सपा कैंडिडेट मुज्जतबा सिद्दकी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ठीकरा बीजेपी पर ही फोड़ डाला और कहा कि उन्होंने ऐसा कभी कहा ही नहीं. ये उनको बदनाम करने के लिए बीजेपी की साजिश है. उन्होंने कहा, हम तो इन्हीं जातियों के कारण जीतते आए हैं. उन्होंने कहा है कि इसको जनता वोट काउंटिंग के दिन साबित करेगी. मुज्जतबा सिद्दकी ने बीजेपी और बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी ने दीपक पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा से मुज्जतबा सिद्दकी चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बसपा ने जितेंद्र कुमार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखना होगा कि बीजेपी की नीतियां वोटरों को पसंद आती हैं या सपा-बसपा के चुनावी वादे.