scorecardresearch
 

UP: नागिन के शव पर नाग का पहरा, नेवले ने रात में मार डाला था, Video

बदायूं में बीती रात एक नेवले ने नागिन को मार डाला, तबसे उसका नाग उसके शव के पास फन फैलाकर पहरा दे रहा है. यह नजारा देख कर आसपास के गांव वालों तक की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगो ने यह नजारा अपने कैमरों में कैद कर लिया.

Advertisement
X
नागिन के शव पर फन फैलाए बैठा नाग
नागिन के शव पर फन फैलाए बैठा नाग

आपने फिल्मों में नाग-नागिन की तमाम दस्ताने सुनी होंगी कि नागिन ने नाग की मौत का बदला कैसे लिया? कैसे एक नागिन, नाग से बिछड़ जाने के बाद कैसे मिलती है? लेकिन बदायूं में जो कुछ हो रहा है वह किसी फिल्मी कहानी का हिस्सा नहीं है बल्कि हकीकत है. यहां एक नाग, नागिन के शव पर पहरा डाले हुए हैं.

मामला बिल्सी थाना इलाके के नगला डल्लू का है, यहां एक नाग और नागिन का जोड़ा अक्सर देखा जाता था. बीती रात एक नेवले ने नागिन को मार डाला, तबसे उसका नाग उसके शव के पास फन फैलाकर पहरा दे रहा है. यह नजारा देख कर आसपास के गांव वालों तक की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगो ने यह नजारा अपने कैमरों में कैद कर लिया. यहां देखिए वीडियो-

गांव के लोगों का कहना है कि देव स्थान पर यह जोड़ा अक्सर देखा जाता था, देर रात नेवले और नागिन की लड़ाई हुई जिसमे नागिन मर गई तबसे यह नाग पहरा दे रहा था. नाग और नागिन का प्रेम देखकर कई लोग तारीफ कर रहे हैं. फिलहाल नाग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement