उत्तर प्रदेश में कौशांबी के एक गांव में तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 28 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के गांव निवासी मान सिंह के रूप में हुई है.
सर्किल ऑफिसर अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बच्ची अपने घर के बाहर छाया में सो रही थी, जब उसके परिवार के सदस्य खेत में काम करने गए हुए थे. उन्होंने बताया, 'आरोप है कि इसी समय मान सिंह ने बच्ची के साथ बलात्कार किया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार और आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी भाग गया.'
बच्ची के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही कौशांबी से ऐसी ही एक खबर आई थी. यहां जिले में 16 साल की दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर तीन युवकों ने गैंगरेप किया. दरिंदे उसे कानपुर ले गए और लौटते समय आम के बाग में बारी-बारी से दुष्कर्म किया. विरोध करने पर पीटा भी. पीड़िता के पिता की शिकायत पर गैंगरेप, पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है.