scorecardresearch
 

बलिया: नहाते समय दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

बलिया में दो युवकों की टोंस नदी में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान 14 साल के कागा और 15 साल के अमित के रूप में हुई है. दोनों दोस्त चितबड़ागांव इलाके के रहने वाले थे और रोज़ाना की तरह सोमवार को भी गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने नदी की ओर गए थे. नहाने के दौरान दोनों नदी के गहरे हिस्से में पहुंच गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए.

Advertisement
X
दो दोस्तों की डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)
दो दोस्तों की डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की टोंस नदी में डूबकर मौत हो गई. यह हादसा जिले के चितबड़ागांव में हुआ. दोनों युवक नदी में नहाने गए थे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सीओ मोहम्मद उस्मान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान 14 साल के कागा और 15 साल के अमित के रूप में हुई है. दोनों दोस्त चितबड़ागांव इलाके के रहने वाले थे और रोज़ाना की तरह सोमवार को भी गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने नदी की ओर गए थे.

नहाने के दौरान दोनों नदी के गहरे हिस्से में पहुंच गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए. आसपास मौजूद अन्य बच्चों ने जब उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शवों को बाहर निकाला गया.

सीओ मोहम्मद उस्मान ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे के बाद गांव में गहरा मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement