दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो देसी तमंचे, नकदी और एक स्कूटी जब्त की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि तीन संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी से सूरजपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वो खोड़ना गांव के पास जंगल की ओर भाग निकले, पुलिस ने पीछा किया और इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश प्रशांत (24) और हर्षित चौहान (25) गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.
डीसीपी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश नोएडा के दरियापुर इलाके के निवासी हैं. इन दोनों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर और हरियाणा के विभिन्न थानों में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस की ओर से इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही, बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.