यूपी के बरेली में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहित (14), सचिन (15) और रोहित (14) के रूप में हुई है, जबकि घायल संजीव (14) की हालत गंभीर बताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लड़के बकनिया गांव के निवासी थे और आनंदपुर गांव में एक शादी-बैंड में काम करते थे. घटना उस समय हुई जब चारों बच्चे फिरदईपुर गांव में एक शादी समारोह में बैंड बजाकर वापस लौटे थे और आनंदपुर स्थित अपने बैंड की दुकान के सामने साजो-सामान व्यवस्थित कर रहे थे.
इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार की चपेट में आने से तीनों नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.
पुलिस को घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त कार मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब कार चालक की तलाश में जुटी हुई है. घायल संजीव को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.