उत्तर प्रदेश के बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर टोल प्लाजा कर्मियों पर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित टोल कर्मी की तहरीर पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि सपा नेता के बेटे से टोल कर्मियों की कहासुनी हुई थी. इसको लेकर मारपीट की गई है.
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के भिटरिया से पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह ने टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. वो भी इसलिए क्योंकि टोल कर्मियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह के बेटे को मरम्मत (Repair) हो रहे गेट से निकलने नहीं दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
ये भी पढ़ें- UP: टोल प्लाजा पर कहासुनी, फिर महिला कर्मचारी पर चढ़ाई कार… Video

इसके बाद अपने बेटे के कहने पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह अपने समर्थकों के साथ बाराबंकी-अयोध्या हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल कर्मियों की पिटाई कर दी. टोल कर्मी ने जैदपुर थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.