scorecardresearch
 

VIDEO: जब केंद्रीय मंत्री से बहस कर रही हो तो बुजुर्ग टीचर का क्‍या हाल किया होगा? अमेठी में महिला DIOS पर भड़कीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की महिला DIOS से फोन पर कहा कि जब आप मुझसे 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्‍या हाल किया होगा? इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी अपने ससंदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. आज उन्होंने रामदैपुर गांव में चौपाल लगाई. इस दौरान एक बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर उनके पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. बुजुर्ग ने कहा कि वह अपने बकाया एरियर के भुगतान के लिए कई महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ऑफिस के चक्‍कर काट रहे हैं. मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही. ये सुनते ही स्‍मृति ईरानी ने महिला DIOS को फोन लगा दिया और जमकर फटकार लगाई. 

इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्‍मृति ईरानी का ये रूप देख आसपास मौजूद अधिकारी सन्न रह गए. वे एकदम चुपचाप खड़े नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने DIOS से कहा कि जब आप मुझसे 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्‍या हाल किया होगा?

दरअसल, राजकीय शिक्षक संघ का एक डेली गेशन शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास पहुंचा था. स्मृति ईरानी ने उनकी समस्या सुनने के बाद डीआईओएस को फोन लगाया था. फोन पर डीआईओएस और सांसद से काफी देर तक बहस हुई. जिसपर स्मृति ईरानी ने अधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि यह अमेठी है, यहां की जनता अपने सांसद तक सारे सबूतों के साथ आसानी से पहुंच जाती है. अगर आपको कागज चाहिए तो चीफ सेक्रेटरी को बोलती हूं, आपको कागज भिजवाएं. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन विभिन्न गांव में जाकर समस्या सुन रही हैं. आज वो विकास खंड अमेठी के रामदैपुर गांव में पहुंची थीं. यहीं से उन्होंने लापरवाही पर डीआईओएस को फोन कर फटकार लगाई. 

स्मृति ईरानी ने फोन पर डीआईओएस से कहा कि योगी सरकार भी चाहती है कि लोगों को उनका हक मिले. इसलिए आप रिटायर्ड टीचर को उनका हक जल्‍द से जल्‍द दीजिए और थोड़ी मानवता दिखाइए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement