उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां मंझनपुर तहसील परिसर में SDM की सरकारी गाड़ी को एक कलाकार ने अपने बालों से खींचकर सबको चौंका दिया. कलाकार के इस करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है एसडीएम कार्यालय के लोग परिसर में कुर्सियां लगाकर करतब का लुत्फ उठा रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो मंझनपुर तहसील परिसर का है. जहां SDM की सरकारी गाड़ी सर्कस की शोपीस बन रह गई. कलाकार ने अपने लंबे बालों में रस्सी बांधकर गाड़ी को खींचना शुरू किया और देखते ही देखते गाड़ी को 100 मीटर तक खींच डाला. कलाकार के इस हैरतअंगेज कारनामे को देखने के लिए तहसील परिसर में भीड़ जमा हो गई. इतना ही नहीं कुर्सी लगाकर एसडीएम एसपी वर्मा, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार समेत ऑफिस के अन्य कर्मचारी भी इस करतब का आनंद लेते दिखे.
यह भी पढ़ें: कौशांबी: अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स को युवक ने पीटा, कपड़े फाड़े, CCTV में कैद हुई दरिंदगी
सरकारी गाड़ी के इस इस्तेमाल पर खड़े हो रहे सवाल
बताया जा रहा है कि मंझनपुर तहसील में किसी कार्यक्रम के तहत यह करतब दिखाया गया था. लेकिन सरकारी गाड़ी का इस तरह सर्कस के शोपीस की तरह इस्तेमाल होना, अब सवालों के घेरे में आ गया है. हैरानी की बात ये भी है कि ये खतरनाक करतब बिना किसी सेफ्टी या लाइफ सपोर्ट के दिखाया गया.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग प्रशासन के इस रवैए पर भी सवाल उठा रहे हैं. सरकारी गाड़ी का इस तरह इस्तेमाल कितना सही है, ये तो अब जांच के बाद ही साफ होगा. हालांकि, मामले में जब मंझनपुर SDM एसपी वर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.