रामपुर जिले के टांडा खेम गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां जंगल के बीच पानी से भरे एक खेत में अचानक आग के शोले निकलने लगे. शोले आग बनकर लगातार फूटते नजर आए. ये मंजर देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खेत के पास पहुंच गए.
हालांकि, आग के शोले पानी से भरे खेत में कैसे और क्यों उठे, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन जांच-पड़ताल कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी. यह घटना न केवल टांडा खेम गांव में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस रहस्यमयी घटना के पीछे के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं.
यह भी पढ़ें: धान की रोपाई कर रहीं थीं महिलाएं, कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, 3 झुलसीं
मामले में बलवीर नाम के ग्रामीण ने बताया- हम लोग सूखे खेत में जुताई कर रहे थे. जुताई के बाद उसमें पानी छोड़ा. फिर धान रोपाई के लिए पहुंचे. तभी खेत के बीच में से बुलबुले निकलने लगे. कुछ देर बाद बुलबुले आग के शोले बन गए. एक के बाद एक ये शोले फूटने लगे. ये घटनाक्रम तकरीबन 5-6 घंटे चला.
बकौल ग्रामीण- दोपहर 3 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पानी भरे खेत से आग निकलती रही. नीचे एकदम से विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई, कुछ धुआं भी उठा था, आवाज के साथ आग निकल रही थी. पता नहीं ये कोई केमिकल था या कुछ और. फिलहाल, धान की रोपाई रुक गई है.
यह भी पढ़ें: Mathura में बिजली गिरने से BJP नेता की मौत, भारी बारिश के बीच सफाई के लिए गए थे छत पर, CPR देने का Video वायरल
इस घटना पर ग्रामीण पवन चंद ने बताया- यह बिल्कुल सूखी जमीन थी. जब इसमें पानी भरा गया तो एकदम से इसके अंदर से आग निकलने लगी. तीन जगह पर आग निकल रही थी. नीचे से पानी का बुलबुला आता और एकदम से आग का शोला बन जाता. देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. समझ नहीं आ रहा कि ये कोई करिश्मा हो रहा है या फिर कोई बिजली का फाल्ट. केमिकल रिएक्शन टाइप भी हो सकता है.
फिलहाल, सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची थी लेकिन उसे भी कुछ समझ नहीं आया. उस समय लाइट भी नहीं थी मगर पानी से बुलबुल उठ रहे थे और बुलबुले जब ऊपर आते तो उनमें आग लग जाती थी. यह सब देर रात तक ऐसे ही चला. मजदूर धान नहीं लगा पा रहे.