scorecardresearch
 

धान की रोपाई कर रहीं थीं महिलाएं, कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, 3 झुलसीं

कौशांबी के अमुरा गांव में खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन महिला गंभीर रूप से झुलस गईं. पुलिस और राजस्व विभाग ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

Advertisement
X
गांव में शोक की लहर है.
गांव में शोक की लहर है.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार सुबह खेत में धान की रोपाई कर रही पांच महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस हादसे में 16 वर्षीय संगीता और 45 वर्षीय भगवंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुनीता, प्रीति और अनीता नामक महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं. सभी झुलसी महिलाओं को एंबुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

यह घटना करारी कोतवाली क्षेत्र के अमुरा गांव की है. यहां सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. अमुरा गांव की रहने वाली संगीता, भगवंती देवी, सुनीता, प्रीति और अनीता नामक महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. तभी तेज गर्जना और चमक के साथ अचानक बिजली गिर गई. आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और झुलसी महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: UP: कौशांबी में माचिस न देने पर भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या, फिर भूसे में छिपा दी लाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जरूरी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने एवं इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

कौशांबी

एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने पुष्टि की कि यह हादसा आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुआ है. उन्होंने बताया कि झुलसी तीनों महिलाओं की हालत फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर हैं. मृतक महिलाओं के परिजनों में मातम पसरा हुआ है, गांव में शोक की लहर है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement