scorecardresearch
 

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 100 मंच, 2500 लोक कलाकार, खास प्रसाद... रामनगरी में दिखेगा त्रेता युग का वैभव, जानिए कहां-कहां होंगे कार्यक्रम

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के राम मंदिर में कल राम लला विराजेंगे. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए संस्कृति विभाग ने 100 मंच तैयार किए हैं. इन पर 2500 लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे.

Advertisement
X
प्राण प्रतिष्ठा से पहले परफॉर्मेंस देते कलाकार. (फोटो- पीटीआई)
प्राण प्रतिष्ठा से पहले परफॉर्मेंस देते कलाकार. (फोटो- पीटीआई)

रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या राममय हो चुकी है. रामभक्तों में जश्न का माहौल है. इसके साथ ही भगवान राम के स्वागत के लिए 2500 लोक कलाकार अयोध्या में 100 मंचों पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करने की भी पूरी तैयारी कर ली है. 

इसी कड़ी में इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए संस्कृति विभाग ने 100 मंच तैयार किए हैं. इन पर 2500 लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे. वो नृत्य और संगीत की विभिन्न विधाओं से रामनगरी में त्रेता युग के वैभव का प्रदर्शन करेंगे. आज इसका रिहर्सल भी किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर लोगों के घरों व अन्य इमारतों पर मौजूद पुलिसकर्मी अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले आउट ऑफ स्टॉक रामलला की सोने की मूर्तियां, झंडे-टोपी और टी-शर्ट के दाम भी छू रहे आसमान
 

ram mandir ayodhya 22 januray

जानिए कहां-कहां होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम 

एयरपोर्ट गेट नंबर-3 के सामने. 
गुरुदेव पैलेस के सामने. 
दिशा कोचिंग के सामने. 
जीवन साथी मैरिज लॉन के सामने. 
साकेत पुरी मोड़ 
महोबरा ब्रिज के पहले और बाद में. 
महेश योगी रामायण. 
सूर्या पैलेस होटल के सामने. 
जानकी रसोई मल्टी लेवल पार्किंग. 
साकेत पेट्रोल पंप. 
धर्मपथ से लता चौक की ओर. 
लता चौक से श्रीराम पथ की ओर. 
राम जन्मभूमि गेट नंबर 1 के सामने. 
अरुंधति कॉम्प्लेक्स से टेढ़ी तक बाजार चौराहा एलईडी वॉल के बगल में.
साकेत डिग्री कॉलेज के गेट नंबर-1 के पास. 
सर्किट हाउस गेट के बगल में. 
रामपथ प्रमादा और पराग डेयरी. 
श्रीराम मंदिर गेट से लता चौक की ओर और होटल राजा राम पैलेस.

Advertisement

देखिए वीडियो...

अतिथियों को श्रीराम ट्रस्ट की ओर से मिलेगा विशेष प्रसाद

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाला प्रसाद खास होगा. ट्रस्ट ने अतिथियों के लिए 15 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए हैं. इसमें गुड़, रेवड़ी, रामदाने की चिक्की है. प्रसाद में अक्षत और रोली भी मिलेगी. इसकी विशेष पैकिंग की गई है. प्रसाद के पैकेट में 'तुलसी दल' और 'इलायची दाना' भी होगा.

ram mandir prasad

वर्तमान में रामलला के अस्थाई मंदिर में आने वाले भक्तों को इलायची दाना प्रसाद के रूप में दिया जाता है. इसलिए उसे भी प्रसाद में शामिल किया गया है. इसके अलावा रक्षा सूत्र (कलावा), 'राम दीया' भी होगा. प्रसाद के इन पैकेट्स को लखनऊ के छप्पन भोग ने तैयार किया है.

ram mandir prasad

अयोध्या में दिखेगी पूरे उत्तर प्रदेश की झलक 

राममय हुई अयोध्या में पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखेगी. वाराणसी के मोहित चौरसिया, राजेश उपाध्याय, दीपक शर्मा जहां डमरू बजाकर अपने सांसद का काशी की महिमा के साथ रामनगरी में स्वागत करेंगे. अयोध्या के राजीव लोचन मिश्र शंख बजाकर 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा का परिचय देंगे.

इसके साथ ही मंचों पर गाज़ीपुर के सुल्टू राम, संजय कुमार, आजमगढ़ के सुनील कुमार, मुन्ना लाल धोबिया लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. गोरखपुर के छेदी यादव, रामज्ञान, विंध्याचल आजाद फरुआही नृत्य प्रस्तुत करेंगे. लखनऊ की जूही कुमारी अवधी और मानसी विष्ट उत्तरांचल नृत्य से अतिथियों का स्वागत करेंगी. झांसी के प्रदीप सिंह भदौरिया की टीम राई लोकनृत्य प्रस्तुत करेगी.

Advertisement

इसके अलावा सोनभद्र का कतवारू मॉडल बजाया जाएगा. महेंद्र कर्मा आदिवासी नृत्य पेश करेंगे. मथुरा के खजान सिंह और महिपाल बम रसिया और राजेश शर्मा-मणिका, माधव आचार्य, गीतकृष्ण शर्मा मयूर लोक नृत्य के माध्यम से अवध को ब्रज की खुशबू से सुगंधित करेंगे. गोरखपुर के सुगम सिंह शेखावत और राकेश कुमार टीम के साथ वनटांगिया आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

Rama Wish Board

इसके साथ ही अयोध्या में यात्रा धाम द्वारा एक राम मंदिर का बोर्ड लगाया गया है. इसमें लोग राम मंदिर के लिए स्टिक पेपर पर अपनी भावनाएं लिख रहे हैं. संस्था के मुताबिक, ये सभी स्टिक पेपर्स 22 जनवरी के बाद मंदिर को सौंप जाएंगे. इसके जरिए लोगों की भावनाएं रामलला तक पहुंचेगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement