scorecardresearch
 

यूपी रोडवेज की बसों में बजेगा राम भजन, 22 जनवरी के लिए UPSRTC ने बनाया ये प्लान

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी तक राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं. इस पहल के जरिए योगी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के लोगों में रामोत्सव को लेकर उत्साह पैदा करना है, ताकि हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से इस कार्यक्रम से जुड़ सके. 

Advertisement
X
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए UPSRTC ने बनाया प्लान
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए UPSRTC ने बनाया प्लान

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने अपनी कार्य योजना तैयार कर ली है. कार्य योजना के तहत 22 जनवरी तक राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं. 

गौरतलब है कि हाल ही में सीएम योगी ने अयोध्या में प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने 14 जनवरी से अयोध्या के मंदिरों में भजन, रामायण और रामचरितमानस का पाठ और सुंदरकांड जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया था.

UPSRTC ने बनाया ये प्लान  

इसी प्रकार 22 जनवरी के लिए परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के अनुसार, सभी यात्री वाहनों और बस स्टेशनों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी. जबकि यात्रियों को प्रेरित करने के लिए बसों में स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर लोकप्रिय राम भजन बजाए जाएंगे.  

प्रसारण में विभिन्न कलाकारों द्वारा भगवान राम से संबंधित लोकप्रिय भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी. स्थानीय गायकों द्वारा गाए गए भक्ति गीत भी इसमें शामिल होंगे. 

इस पहल के जरिए योगी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के लोगों में रामोत्सव को लेकर उत्साह पैदा करना है, ताकि हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से इस कार्यक्रम से जुड़ सके. 

Advertisement

बस चालकों को मिलेगा प्रशिक्षण

योजना के मुताबिक, टैक्सी और टूरिस्ट बस चालक अयोध्या में टैक्सियों और टूरिस्ट बसों की आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. टैक्सी और बस चालकों को टूरिस्टों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

प्रशिक्षण में सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों का अनुपालन, टूरिस्टों के साथ बढ़िया आचरण, ड्राइवरों का वर्दी पहनना, किसी भी प्रकार के नशे और चबाने वाले तंबाकू से परहेज करना, वाहनों की सफाई सुनिश्चित करना और तय किराए से अधिक नहीं वसूलना भी सुनिश्चित किया जाएगा. 

इसके अलावा टूरिस्टों की सहायता के लिए अयोध्या के 200 किमी के दायरे में सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जाएंगे. और परिवहन टीमें सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों जैसे ओवरलोडिंग, नशे में ड्राइविंग, गलत साइड ड्राइविंग, ओवरचार्जिंग, नियमों का पालन करने के बारे में सतर्क रहेंगी. ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड और आवश्यकतानुसार अन्य सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे. 

टोल प्लाजा पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे

लखनऊ और अयोध्या, गोरखपुर और अयोध्या, और सुल्तानपुर और अयोध्या के बीच यात्रा करने वाले टूरिस्टों की सहायता के लिए परिवहन विभाग सभी टोल प्लाजा पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगा. सुरक्षित यात्रा के लिए होर्डिंग, समाचार पत्र, प्रचार वैन, डिजिटल बैनर और सभी सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 

Advertisement

इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर मार्गों पर एम्बुलेंस, पेट्रोलिंग और क्रेन वाहनों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement