सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने और फेमस होने की चाहत में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक ने कार से खतरनाक स्टंट किया. इसके बाद शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपसोड कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स पर 10 हजार 500 का जुर्माना ठोक दिया.
दरअसल, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक युवक ने चलती कार का ड्राइविंग साइड का गेट खोलकर स्टंट किया और इस खतरनाक करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर गाने के साथ अपलोड कर दिया. वीडियो में युवक गाने की लाइन 'मेरा नाम तो आपके गोद में बैठा बच्चा भी जानता है...' के साथ स्टंट करते हुए नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: 'मुझे गिरफ्तार कर लो, हत्या कर दिया हूं', बांदा में पड़ोसी का कत्ल करने के बाद खुद थाने पहुंचा दबंग
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस गैरजिम्मेदाराना हरकत पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और कार के मालिक पर 10 हजार 500 रूपये का जुर्माना ठोक दिया. साथ ही युवक को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो...
मामले में DSP ने कही ये बात
बांदा के डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी युवक के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटा गया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि एक्सप्रेसवे पर जानलेवा स्टंट करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.