दिल्ली के सटे यूपी के नोएडा में मौजूद सेक्टर 18 से सेक्टर 60 तक जाने-आने वाली एलिवेटेड रोड आज रात (बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात) 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा. लोगों को परेशानी नहीं हो, इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एलिवेटेड रोड पर आवागमन को बंद किए जाने के पीछे का कारण यहां लगे लाइट के पोल बदलने का काम किया जाना है.
दरअसल, एलिवेटेड रोड पर लगे लाइट के पोलों को बदलने का कार्य किया जाना है. आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रात बुधवार 11 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 5 बजे तक 6 घंटे के लिए एलिवेटेड रोड को बंद किए जाने का निर्णय लिया है. लोगों को परेशानी न हो इसलिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी...
- सेक्टर 60 की ओर से सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 60 से एलिवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से एलिवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 18 की ओर से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर 27 से एलिवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
-एनटीपीसी से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलिवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
यातायात असुविधा ने लोगों को सुविधा के लिए यातायात हेल्पलाइन नं. 99710-09001 जारी किया है. यदि किसी व्यक्ति को परेशानी होती है तो वह हेल्पलाइन नं. 99710-09001 पर फोन करके मदद ले सकती है.