scorecardresearch
 

Noida Traffic Advisory: नोएडा की इन सड़कों पर अगले 4 दिनों तक नहीं चलेंगी बसें, कई रूट्स भी डायवर्ट, चेक करें एडवाइजरी

एडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन संशोधित एडवाइजरी में कहा गया है कि नो-एंट्री आदेश शुक्रवार से सोमवार तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक लागू किया जाएगा.

Advertisement
X
Traffic Advisory (Representational Image)
Traffic Advisory (Representational Image)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पहले जो ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी, अब उसमें थोड़ा बदलाव करके दोबारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर माल वाहक वाहनों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी में कुछ बदलाव किया है. 

पहले की एडवाइजरी के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन संशोधित एडवाइजरी में कहा गया है कि नो-एंट्री आदेश शुक्रवार से सोमवार तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक लागू किया जाएगा. हालांकि, पुलिस ने बताया कि ये प्रतिबंध जरूरी सामान जैसे दूध, सब्जियां और दवाइयां ले जा रही गाड़ियों पर नहीं लगेंगे. 

पुलिस ने शुक्रवार को जारी किए बयान में कहा कि नो-एंट्री आदेश को 21 से 25 सितंबर तक ट्रेड शो-2023 और 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी इवेंट के लिए संशोधित किया गया है. पुलिस ने बताया कि  22 से 25 सितंबर तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक नो एंट्री (आदेश) लागू रहेगा. 

Advertisement

बता दें, ये आदेश भारी, मध्यम और हल्की माल वाहक गाड़ियों पर लागू किया गया है. अगर कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस एक्ट 1861 के सेक्शन 32 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. दो अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों और कार्यक्रम में आनेवाली अपेक्षित भीड़ को देखते हुए, पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जिले में प्रवेश करने वाले माल वाहकों और भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग 24 या 9 जाने के लिए कहा था. वहीं, डीएनडी और कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा में प्रवेश करने वाली डीटीसी बसों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए मयूर विहार, कोंडली और झंडुपुरा के रास्ते से जाने का आदेश दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने एक 9971009001 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 

किन रास्तों पर मालवाहक और बस यात्रा प्रतिबंधित रहेगी 
दिल्ली बॉर्डर से गौतम बुध नगर में चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली झुंडपुरा बॉर्डर इसके अलावा परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर माल वाहक और बसों को पूरी तरीके से 4 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. यानी अगले 4 दिनों तक नोएडा की इन सड़कों पर कमर्शियल वाहनों के साथ बसें भी संचालित नहीं होगी. अब अगले 4 दिन जिनको भी बस से सफर करना है उसके लिए भी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट को डायवर्ट किया है. नोएडा ट्रैफिक द्वारा जारी रूट को फॉलो कर आप अपने गंतव्य तक आसानी से जा सकते हैं. 

Advertisement

दिल्ली आश्रम की ओर से चिल्ला होकर सेक्टर 16, 37 जाने वाले सभी डीटीसी बसे मयूर विहार से कोंडली झुंडपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर 16 तक जाएंगी. सिटी सेंटर, सेक्टर 37, बोटैनिकल गार्डन से परी चौक जाने वाले सभी यात्री बसें सेक्टर 44 गोल चक्कर से एल्डिको चौक सेक्टर 93 NSEZ, सूरजपुर अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर से डिपो चक्कर के पास रामलीला पार्क तक जाएंगी. 

आगरा की ओर जाने वाले सभी बसें यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर कस्बा के तरफ उतरकर सबोता अंडरपास से खुर्जा बायपास से जहांगीरपुर खुर्जा होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगी. इसके साथ ही परी चौक से यमुना एक्सप्रेस में होकर मथुरा आगरा लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाले सभी यात्री बस डिपो गोल चक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोल चक्कर होकर भगोला चौक हरेली नहर बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रघुपुर से सर्विस रोड होकर आगरा की तरफ चढ़ने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य की ओर जाएंगी, यानी ये बसे नोएडा में पड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर नही चलेंगी. 

हालांकि, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आपातकालीन सेवाओं वाले सभी वाहनों को छूट दी है. एंबुलेंस वाहन यातायात हेल्पलाइन नंबर 9355 057 पर कॉल करके ट्रैफिक पुलिस से मदद ले सकते हैं. वही इमरजेंसी स्थिति में एंबुलेंस को नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे पर मार्शल मोटरसाइकिल की सहायता प्रदान की जाएगी.

Advertisement

ट्रेड शो में जाने वाले लोग इन रास्तों से जा सकते हैं 
-दिल्ली हरियाणा गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा, नोएडा एक्सप्रेसवे होकर एक्सपोमार्ट. 
-गाजियाबाद, मेरठ हापुड़ से किसान चौक होकर सूरजपुर से एक्सपोमार्ट पहुँच सकते हैं. 
-बुलंदशहर से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे होकर और आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होकर एक्सपोमार्ट जा सकते हैं. 
-ट्रेड शो में आने वाले लोगों के लिए एक्सपोमार्ट के पास ही पार्किंग की व्यवस्था भी की गईं है.
-एक्सपोमार्ट के पास नासा गोलचक्कर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 
-इसके साथ ही GL bajaj कॉलेज परिसर में भी वैकल्पिक पार्किंग बनाई गई है. 
-मोटो जीपी के लिए गौतमबुद्ध नगर के इन मेट्रो स्टेशन से की गई है शटल बेस सेवा की व्यवस्था. 

  • बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन 
  • सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन 
  • डेल्टा 1 मेट्रो स्टेशन 
  • डिपो ग्रेटर नोएडा मेट्रो स्टेशन 

मोटो जीपी देखने आने वाले दर्शकों के लिए जो शटल बस सेवा शुरू किया गया है यह शटल बस दर्शकों को नॉर्थ/वेस्ट और साउथ/ईस्ट जोन गेट से सिटिंग स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement