नोएडा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर एक कार अटकी हुई दिखाई दे रही है. मामला थाना सेक्टर 39 इलाके के सेक्टर 98 अंडरपास का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार और चालक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी जान नहीं गई.
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक रिटायर्ड कर्नल दिल्ली से सेक्टर 93 नोएडा जा रहे थे. जैसे ही वो नोएडा एक्सप्रेसवे के हाजीपुर सेक्टर 98 अंडरपास के ऊपर आए तो उन्हें झपकी आ गई. जिसके कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर अंडरपास की बाउंड्री पर चढ़ गई. गनीमत यह रही कि कार नीचे नहीं गिरी और किसी तरह की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
अंडरपास की बाउंड्री पर अटक गई कार
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार अंडरपास की बाउंड्री पर अटकी हुई है. नीचे और ऊपर से ट्रैफिक चल रहा है. क्रेन ने बड़ी सावधानी से कार को नीचे उतारा और चालक की जान बचाई.
पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नीचे उतारा
वहीं सूचना मिलते ही सेक्टर 98 चौकी और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के मदद से कान को नीचे सुरक्षित उतारा. इस मामले पर जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम क्रेन के साथ पहुंच गई थी. कार को क्रेन की मदद से हटा दिया गया है. ट्रैफिक आराम से चल रहा है किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन कार का काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.