scorecardresearch
 

नोएडा: शिलॉन्ग से गांजा मंगाकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों को करते थे सप्लाई, 6 तस्कर गिरफ्तार

सेंट्रल नोएडा की थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने गांजा तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गैंग एनसीआर की कंपनियों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को गांजा सप्लाई करता था.

Advertisement
X
पकड़े गए गांजा तस्करों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देती पुलिस. (Photo: Screengrab)
पकड़े गए गांजा तस्करों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देती पुलिस. (Photo: Screengrab)

सेंट्रल नोएडा की थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एनसीआर की कंपनियों, फैक्ट्रियों के कर्मियों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों के कब्जे से 41 किलो 330 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. बरामद गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के सारांश श्रीवास्तव (26), गाजियाबाद के अमन पाल (21), सेक्टर-113 सर्फाबाद के शिवम यादव (21), मधुबनी- बिहार के आशीष कुमार झा (19), हाथरस के कृष्णा राणा (19) और सिवान-बिहार के संजीत गुप्ता (23) के रूप में हुई है. आरोपी मेघालय के शिलांग से कूरियर के जरिये दिल्ली-नोएडा में गांजा मंगवाते थे. फिर इसे एनसीआर में फुटकर ग्राहकों को बेचते थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़, विशाखापट्टनम से 3 तस्कर गिरफ्तार

गिरोह पिछले करीब एक साल में अब तक लाखों रुपये के गांजे की अवैध तरीके से सप्लाई कर चुका है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया कहना है कि पुलिस टीम सोमवार रात चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस की नजर डंपिंग यार्ड के सामने मेन रोड पर बने बस स्टॉप पर खड़े कुछ युवकों पर पड़ी. जिनके हाथ में गत्ते की पेटियां थीं.

Advertisement

पुलिस को शक हुआ कि यह युवक किसी फैक्ट्री से चोरी का सामान लिए हुए हैं. जैसे ही पुलिस टीम उनके पास पहुंची, युवकों ने पेटियां फेंककर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर सभी छह युवकों को मौके पर ही दबोच लिया. आरोपियों के पास से पांच पेटियां में 41 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

जांच में पहली पेटी का वजन 19 किलो 700 ग्राम, दूसरी का 6 किलो 770 ग्राम, तीसरी का 5 किलो 300 ग्राम, चौथी का 4 किलो 400 ग्राम और पांचवीं पेटी का वजन 5 किलो 160 ग्राम निकला. पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वे एक टीम बनाकर काम करते हैं और मुनाफे को आपस में बराबर-बराबर बांटते हैं. 

सोमवार की रात बारिश के कारण बस स्टॉप पर फैक्ट्री मजदूर या राहगीर नहीं थे. जिससे पुलिस की नजर सीधे इन पर पड़ गई और ये पकड़े गए. बरामद गांजा का 200-200 ग्राम का नमूना अलग-अलग पेटियों से निकालकर कुल एक किलो गांजा बतौर सैंपल अलग किया गया है. गिरफ्तार युवक किराए पर नोएडा में अलग-अलग रहते हैं. आरोपी फुटकर दुकानदारों के साथ ग्राहकों को ऑनलाइन भी गांजा की सप्लाई करते थे.

यह भी पढ़ें: UP: गांजा तस्करी का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान, चंदौली पुलिस ने यूं दबोचा

Advertisement

गिरोह का सरगना सारांश और शिवम यादव हैं. दोनों गांजे का सेवन भी करते हैं. पुलिस सीडीआर के जरिये गिरोह को गांजा सप्लाई करने वालों की तलाश में जुटी है. इसके लिए आरोपियों के फोन कॉल डिटेल निकलवाई गई है. सारांश बीटेक कर चुका है. जबकि अमनपाल बी.फार्मा किया हुआ है. 

वहीं, शिवम यादव बीबीए पास है. आशीष कुमार व कृष्णा राणा 12वीं पास हैं. जबकि संजीव गुप्ता 10वीं पास है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जो दिल्ली बस अड्डे पर गांजा सप्लाई करते थे.

जल्द ही गिरोह के कुछ और सदस्यों  को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement