उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. पूर्व ग्राम प्रधान और उनके बेटे की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. यह हत्या जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर की गई. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वारदात नगला सिंघी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मृतकों की पहचान 53 साल के अरविंद यादव और उनके 28 साल के बेटे नितिन यादव के रूप में हुई है. दोनों पिता-पुत्र खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही हुबलाल यादव और कमल यादव ने उन पर धारदार हथियार और फावड़े से हमला कर दिया. हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, अरविंद यादव और हुबलाल यादव के बीच 14 बीघा कृषि भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. चार दिन पहले स्थानीय अदालत ने इस जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने अरविंद यादव को कब्जा दिलवाया था.
अदालत के फैसले से नाराज़ हुबलाल यादव ने अपने सहयोगी कमल यादव के साथ मिलकर रविवार सुबह अरविंद और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं. एसएसपी ने बताया कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है.