scorecardresearch
 

कल महाकुंभ जाने का बना रहे प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, मेला क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री

मेलाधिकारी के मुताबिक 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को महाकुंभ नगर में रोक दिया गया है. बता दें कि इस वजह से मेले के बाहर इलाकों में जाम की स्थति बन गई है, जिससे लोगों को काफी दूर तक चलना पड़ रहा है.

Advertisement
X
महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं (फाइल फोटो- पीटीआई)
महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं (फाइल फोटो- पीटीआई)

संगम नगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में स्नान के लिए लगातार आ रही है. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने पर भीड़ को देखते हुए एक बार फ‍िर दो दिन के लिए महाकुंभ को 'नो व्‍हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है. अब महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. मेले के अंदर इमरजेंसी वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे.

मेलाधिकारी के मुताबिक 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को महाकुंभ नगर में रोक दिया गया है. इस वजह से मेले के बाहर इलाकों में जाम की स्थति बन गई है, जिससे लोगों को काफी दूर तक चलना पड़ रहा है. गाड़ियां भी फंसी हुई हैं. पुलिस उन्हें घुमा कर दूसरी तरफ भेज रही है, ताकि मेले के अंदर जाम ना लगे. लोग जाम की वजह से काफी परेशान भी हो रहे हैं और व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब, कौशांबी में ट्रैफिक का बढ़ा दबाव, DM ने कोखराज टोल किया फ्री
 

पुलिस ने कई जगह पार्किंग स्थल बनाए

बता दें कि शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है, इस वजह से कुंभ में भीड़ और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं दूरदराज़ से आने वाले श्रद्धालु भी अपनी गाड़ियां लेकर महाकुंभ में आना चाहते हैं, जिस वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी भी हो रही है, पुलिस ने भीड़ को देखते हुए कई जगह पार्किंग स्थल बनाए हैं. जहां उन गाड़ियों को रोका जाता है और उसके बाद श्रद्धालु पैदल या ई-रिक्शा या शटल बसों से ही महाकुंभ में आकर संगम स्नान कर सकते हैं. भीड़ के चलते संगम के आसपास के इलाके भी जाम हो गए हैं. 

Advertisement

महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली और वाराणसी (प्रयागराज के रास्ते) के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02252/02251 चलाएगा. उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02252 सुबह 5.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी. वह 12.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. इसके बाद 14.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि वापसी के लिए ट्रेन नंबर 02251 वाराणसी से 15:15 बजे चलेगी. ये ट्रेन 17.20 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और उसी दिन 23.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement