scorecardresearch
 

लखनऊ में देर रात वीमेन पावर लाइन की गाड़ी रोक महिला पुलिसकर्मियों से की गाली-गलौज, शीशे तोड़े

लखनऊ में वीमेन पावर लाइन की महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की गई. जब वो गाडी़ से देर रात शिफ्ट खत्म कर घर जा रही थीं तभी उनकी गाड़ी पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज भी की.

Advertisement
X
लखनऊ में वीमेन पावर लाइन की महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊ में वीमेन पावर लाइन की महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता (फोटो- सोशल मीडिया)

प्रदेश में महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली वीमेन पावर लाइन की गाड़ी पर लखनऊ में अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. रविवार देर रात महिला पुलिसकर्मियों को घर छोड़ने जा रही वीमेन पावर लाइन की गाड़ी को पहले रोका और फिर पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की. इतना ही नहीं अराजक तत्वों ने फिर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. फिलहाल इस मामले में 1090 के एडिशनल एसपी की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है.  

एएसपी विजय त्रिपाठी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, 8 सितंबर की रात 12 बजे नाइट शिफ्ट खत्म कर हेड कांस्टेबल सरकारी जीप UP 32 EG 2931से महिला पुलिसकर्मियों को घर छोड़ने जियामऊ जा रही थी. रास्ते में कुछ अराजक तत्वों ने सरकारी गाड़ी UP 32 EG 2931 को रोका और गाली गलौज करने लगे. उसके बाद गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. एफआईआर में अभद्रता करने वालों में एक सतीश यादव नामक शख्स भी था जो गाड़ी के ड्राइवर और महिला पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दे रहा था.  

गौतम पल्ली थाने में केस दर्ज 

इस संबंध में वीमेन पावर लाइन की गाड़ी के ड्राइवर ने अफसर को पूरी घटना की लिखित में जानकारी दी, जिसके बाद एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी की तरफ से गौतम पल्ली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. इस मामले में एसीपी हजरतगंज का कहना है कि यह मामला एक्सीडेंट का है जिसमें बाइक सवारों के अचानक गलत दिशा में मोड़ने से एक्सीडेंट हुआ और विवाद हुआ था. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement