scorecardresearch
 

पति ने मायके में आकर दे दिया तीन तलाक, दहेज की मांग को लेकर निकाला था घर से

लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक प्रताड़ना देने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक प्रताड़ना देने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. हुसैनगंज निवासी सविस्ता नाज ने आरोप लगाया कि उनके पति शारिफ खान, जो मलिहाबाद के खालिसपुर निवासी हैं, ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें तीन तलाक दे दिया. 

जानकारी के अनुसार, सविस्ता का निकाह 2013 में शारिफ से हुआ था. 2018 में शारिफ ऑस्ट्रेलिया चला गया, लेकिन उसके बाद से ससुराल पक्ष द्वारा उन पर दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा. सविस्ता ने बताया कि उनकी सास, ससुर और ननद बार-बार दहेज की मांग करते थे. जब उन्होंने अपनी असमर्थता जताई, तो सविस्ता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया. 2023 में जब शारिफ ऑस्ट्रेलिया से वापस आया, तो उसने उसे वापस लाने तक की कोशिश नहीं की.

कुछ दिन पहले शारिफ, सविस्ता के मायके हुसैनगंज पहुंचा और वहीं पर मौखिक रूप से तीन बार 'तलाक' कहकर रिश्ता तोड़ने की घोषणा कर दी. सविस्ता ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की.

हुसैनगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शारिफ खान, उसके पिता आतिफ और बहन जूनि के खिलाफ संबंधित धाराओं और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम, 2019 के तहत एफआईआर दर्ज की है. हुसैनगंज थाना प्रभारी राम कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement