scorecardresearch
 

लखनऊ: रियल एस्टेट कंपनी अंसल पर शिकंजा, 50 लाख से अधिक की ठगी का आरोप, पांच और केस दर्ज

लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. अंसल कंपनी के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज थीं, अब सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पांच और पीड़ितों ने एफआईआर कराई है. सभी शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कंपनी के प्रोजेक्ट्स में निवेश किया था.

Advertisement
X
पुलिस ने अंसल कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस ने अंसल कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूपी की राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट से जुड़ी एक और बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. अंसल हाउसिंग कंपनी के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पांच नई एफआईआर दर्ज की गई हैं. कंपनी पर आरोप है कि उसने फ्लैट, दुकान और प्लाट दिलाने के नाम पर कई ग्राहकों से 50 लाख रुपये से अधिक की रकम वसूल कर ली, लेकिन न तो जमीन दी गई और न ही रकम लौटाई गई.

लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. अंसल कंपनी के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज थीं, अब सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पांच और पीड़ितों ने एफआईआर कराई है. सभी शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कंपनी के प्रोजेक्ट्स में निवेश किया था. कुछ को दुकान दिलाने का वादा किया गया, तो कुछ को फ्लैट या प्लॉट. कंपनी ने बाकायदा बुकिंग अमाउंट और किस्तों के रूप में लाखों रुपये लिए, लेकिन तय समय पर न तो प्रॉपर्टी दी और न ही धन वापसी की.

शिकायतकर्ताओं में कुछ रिटायर्ड कर्मचारी, व्यापारी और मध्यवर्गीय परिवार शामिल हैं. सभी ने बताया कि उन्हें कंपनी के प्रतिनिधियों ने मीठे वादों में फंसा कर रकम वसूली. समय बीत जाने के बाद जब वे साइट पर गए तो या तो जमीन अधूरी थी या वहां निर्माण कार्य ही नहीं हुआ था. कई बार संपर्क करने पर भी कंपनी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

Advertisement

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अंसल हाउसिंग के खिलाफ पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement