scorecardresearch
 

लखनऊ में IAS की पत्नी बनकर करोड़ों की ठगी, किटी पार्टी के नाम पर महिलाओं को लगाया चूना

लखनऊ में IAS की पत्नी बनकर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग पहले दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती करती थी और किटी पार्टी का ग्रुप बनाकर उसमें एड कर लेती थी. बाद में म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट और दूसरों की बीमारी का बहाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देती थी.

Advertisement
X
किटी पार्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी (फोटो- Meta AI)
किटी पार्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी (फोटो- Meta AI)

लखनऊ में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक महिला ने आईएएस की पत्नी बताकर किटी पार्टी का ग्रुप बनाया और फिर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 24 मार्च को ठगी करने वाली महिला रश्मि ने खुद पुलिस चौकी में चार महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी. उसने कहा कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया, हरप्रीत ने उसके घर से ब्लैंक चेक चोरी कर ली है और इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जब पुलिस ने इन महिलाओं को बुलाया गया तब कहानी उल्टी निकली और ठग रश्मि इस बात को साबित नहीं कर पाई कि घर से चेक चोरी हुआ है.  

13 साल पहले बर्थडे पार्टी में हुई थी दोस्ती  

पीड़ित महिलाओं ने डीसीपी से मिलकर रश्मि सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उनकी ठग रश्मि की मुलाकात 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए पार्टी में हुई थी. इसके बाद पैसों का लेनदेन शुरू हुआ. इस बहाने उसने 18 लाख रुपये लिए, जब उस पर दबाव बनाया गया तो पांच लाख रुपये वापस किए और 13 लाख रुपये जब उससे मांगे गए तो उसने उल्टा ही इन महिलाओं को फंसाने की धमकी दी.  

Advertisement

Digital Arrest: महिला को एक-एक करके आईं 3 कॉल, फिर डराया, धमकाया और लगाया 14 लाख का चूना

लखनऊ में आलीशान कोठी, IAS की पत्नी बनकर ठगी 

लखनऊ की रहने वाली रश्मि सिंह की इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में आलीशान कोठी है, जिसमें चारों तरफ से सीसीटीवी लगे हैं. चार-पांच लग्जरी कारें हैं. सोशल मीडिया पर रश्मि काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी लाइफस्टाइल से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाती है और टारगेट कर बिजनेसमैन की पत्नियों को अपने चंगुल में फंसाती है. धीरे-धीरे महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अपने घर पर पार्टी देती है. चाय पर बुलाती है साथ ही साथ ऑक्शन पर छोटे-मोटे गिफ्ट भी देती रहती है. 

किटी पार्टी में मिली थी सभी पीड़ित महिलाएं 

महिला ठग ने सभी महिलाओं को लालच दिया और किटी पार्टी के जरिए सबसे पैसा लगवाया. इसके साथ-साथ म्युचुअल फंड में पैसा लगाने को अच्छा प्रॉफिट का लालच देती थी. सभी 10 महिलाएं किटी पार्टी में मिली थी जिसमें एक दूसरे को ठगे जाने की बात सामने आई कि वो करीब 10 लोगों से डेढ़ करोड रुपये ऐंठ चुकी है. 

पार्ट टाइम नौकरी और निवेश पर हाई रिटर्न के नाम पर फ्रॉड, राजस्थान से चार ठग गिरफ्तार

म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट के नाम पर ठगी 

Advertisement

इनमें से एक पीड़ित महिला हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि ने म्यूचुअल फंड और प्रॉपर्टी के पेपर लिए थे. लाखों रुपये ले लिए और दूसरों को बीमारी का बहाना बनाकर ठग रही है. सभी से कैश लेती है किसी से भी ऑनलाइन नहीं लेती है. वहीं दूसरी पीड़ित अनामिका ने बताया कि उन्हें म्युचुअल फंड में और प्रॉफिट देने का झांसा दिया. जब उन्होंने पैसा वापस लौटाने की बात कही तो उसने कहा कि आत्महत्या करके सबको फंसा दूंगी और उनके पास काफी सबूत हैं. वो महिलाओं से अलग-अलग ग्रुप बनाकर पैसा मांगती थी और उसके एवज में ब्लैंक चेक और घर के रजिस्ट्री के पेपर रख देती थी. 

पुलिस ने ठग महिला के खिलाफ दर्ज की FIR 

डीसीपी नॉर्थ जोन आरएन सिंह के मुताबिक, महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ बीएनएस धारा 406, 420, 506, 504 में एफआईआर दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement