उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ढाबे पर एक शख्स भगवा वस्त्र पहनकर चिकन खा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. यह घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरा मामला 17 अगस्त का गोसाईगंज थाना क्षेत्र के केजीएन (KGN) ढाबा का है.
जानकारी के अनुसार यहां ढाबे पर भगवा कपड़ा पहने एक युवक चिकन खा रहा था. इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और युवक को रोकने की कोशिश की. हालांकि, इस पर भी युवक नहीं माना. जिसके बाद दो लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. ढाबे पर युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि युवक की कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग बीच-बचाव भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में धर्म पूछकर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल
पिटाई का वीडियो CCTV में हुआ कैद
मारपीट की पूरी घटना ढाबे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के दौरान ढाबे में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ढाबा संचालक ने तुरंत पुलिस को फोन करके सूचना दी. सूचना लगते ही गोसाईगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया.
फिलहाल पुलिस ने युवक की पिटाई करने वाले आरोपियों सुभाष कनौजिया और दिनेश को हिरासत में ले लिया है. दोनों पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है. साथ ही पुलिस घायल युवक से भी पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है.