लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है.
पीड़िता का कहना है कि वह कक्षा 9 से ही दोनों आरोपियों को जानती है. आरोपी युवक उसके सीनियर थे. उसने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड उसे अपने दोस्त के घर बुला रहा था. जब उसने मना किया तो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए.
युवती के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल
पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2024 में उसने सुमित सिंह उर्फ प्रिंस सिंह से कुछ रुपये उधार लिए थे, जो बाद में लौटा दिए. इसके बावजूद सुमित उसे बार-बार गोरखपुर बुलाने लगा और मना करने पर अश्लील चैट भेजने लगा.
आरोप है कि सुमित ने उसका मोबाइल हैक कर इंस्टाग्राम से उसकी फोटो निकालकर उन्हें अश्लील बना दिया. वहीं, बॉयफ्रेंड रक्षित ने छुपकर बनाए गए अश्लील वीडियो को फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों में डालना शुरू कर दिया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया
जब युवती ने विरोध किया तो उसे गालियां दी गईं और बलात्कार की धमकी दी गई. आरोपियों ने युवती पर अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का दबाव बनाया. पीड़िता की शिकायत पर बीबीडी थाना पुलिस ने रक्षित और सुमित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की जानकारी जुटा रही है और आगे की जांच कर रही है.