वैसे तो लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट का खुलासा हो चुका है, लेकिन अब इस खुलासे में कुछ पुलिसवाले ही घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, लूटे गए गोल्ड की बरामदी में पुलिस टीम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. आरोप है कि पुलिसवालों ने बरामद गोल्ड का काफी हिस्सा अपने पास ही रख लिया. ऐसे में डीसीपी ने 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
आपको बता दें कि चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों की लूट के मामले के खुलासे में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जिसके बाद डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. डीसीपी ने पूरी स्वॉट टीम को भंग कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ वसूली की शिकायत मिल चुकी है. अब इन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा है कि बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद उसमें गड़बड़ी की गई है. बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने लाखों का सोना पार कर दिया, जिसमें दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो खुलासे के अगले ही दिन छुट्टी पर चले गए.
लूट कांड के कई पीड़ितों द्वारा जब शिकायत की गई तो एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने जांच शुरू की. अब आरोपी पुलिसकर्मियों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया गया है. वहीं, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने पूरी स्वॉट टीम को भंग कर दिया है और सभी 13 पुलिसकर्मियों का अलग-अलग ट्रांसफर किया गया है. अधिकारी ने बताया है कि बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा लाखों का सोना पार किए जाने की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा.