scorecardresearch
 

लखनऊ: बर्थडे पार्टी में केक की जगह चुंबक निगल गया बच्चा, नहीं ले पा रहा था सांस

लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले अमरपाल मौर्य का 5 वर्षीय बेटा पार्थ सारथी एक बर्थडे पार्टी में गया था. इस दौरान केक के डब्बे को चिपकाने के लिए ढक्कन के साथ चुंबक था. केक खाने के चक्कर में बच्चे ने चुंबक का हिस्सा निगल लिया, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बर्थडे पार्टी के दौरान एक लापरवाही ने बच्चे की जान को मुसीबत में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि पांच साल के बच्चे ने केक के डब्बे पर लगे चुंबक को निगल लिया. फिर उसकी हालत बिगड़ने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगे. उसे तुरंत जिला अस्पताल एडमिट कराया गया है.

दरअसल, लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले अमरपाल मौर्य का 5 वर्षीय बेटा पार्थ सारथी एक बर्थडे पार्टी में गया था. इस दौरान केक के डब्बे को चिपकाने के लिए ढक्कन के साथ चुंबक था. केक खाने के चक्कर में बच्चे ने चुंबक का हिस्सा निगल लिया, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

जब लोगों ने पूछा तब पार्थ ने चुंबक की तरफ इशारा करके बताया. उसे तुरंत लोहिया संस्थान में एडमिट कराया गया, जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में इसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी लोहिया संस्थान पहुंच गए और बच्चे का हालचाल जाना.

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों से इलाज का समुचित इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इस मामले में लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि बच्चे की एक्स-रे की जांच में पता चला है कि चुंबक पेट में आ गया है, पेट में दर्द हो रहा है, बच्चे का इलाज किया जा रहा है और चुंबक निकालने की कोशिश हो रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement