scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त से एक साथ बात करती थी 16 साल की लड़की, दोनों ने बुलाकर कर दिया मर्डर  

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी की प्रेम प्रसंग में साजिश रचकर हत्या कर दी गई. आरोपी अंशू गौतम और उसके साथियों ने किशोरी को बुलाकर चलती गाड़ी में गला घोंट दिया और शव रेलवे ट्रैक पर रखकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  

Advertisement
X
लड़की को मिलने बुलाकर कर दिया मर्डर  (Photo: itg)
लड़की को मिलने बुलाकर कर दिया मर्डर (Photo: itg)

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 साल की नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 13 जनवरी को घर से लापता हुई किशोरी को अंशू गौतम उर्फ लक्की ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. परिजनों को बताया गया कि वह नैनीताल घूमने गई है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा खौफनाक निकली. आरोप है कि अंशू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रचते हुए किशोरी की हत्या कर दी.

अंशू और आशिक दोनों से बातचीत
  
पुलिस जांच में सामने आया कि अंशू गौतम किशोरी से प्रेम करता था, लेकिन बाद में उसे शक हुआ कि लड़की उसके दोस्त आशिक यादव से भी बात कर रही है. दोनों दोस्तों ने इसे अपना अपमान मानते हुए किशोरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 13 जनवरी की शाम फोन कर उसे बुलाया गया, टाटा सफारी में बैठाया गया और चलती गाड़ी में ही मारपीट के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई.

रेलवे ट्रैक पर डाल दिया शव

हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को सरोजनी नगर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर इस तरह रखा कि मामला आत्महत्या लगे. ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी का सिर धड़ से अलग हो गया. पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने अपने और मृतका के मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिए. पुलिस ने अंशू गौतम को 25 जनवरी और उसके तीन साथी- आशिक यादव, रिशू यादव और वैभव सिंह राजपूत को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

चारों आरोपियों की गिरफ्तारी
  
मृतका की मां का आरोप है कि उन्होंने 14 जनवरी को ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस लगातार कहती रही कि बेटी मिल जाएगी. जब चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तो परिजन थाने पहुंचे और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. महिलाएं हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगाती दिखीं. एसएचओ सुरेश सिंह का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement