हाल में उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना ने सामने आई थी. यहां झाल पुल इलाके के पास पिकनिक मनाने आई एक युवती के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया. मंगनी के तीन दिन बाद युवती अपने मंगेतर के साथ झाल के पुल पर घूमने आई थी. अब मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कुछ दिन पहले का है, जब पीड़िता अपने मंगेतर के साथ कासगंज के झाल गोपालपुर पर सड़क के किनारे बैठी थी , तभी कुछ बदमाशों ने मंगेतर युवक को बंधक बनाया और युवती के साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा है. आज सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण हो चुका है और पुलिस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की तैयारी कर रही है.
वारदात वाले दिन जब लड़की अपने मंगेतर के साथ बैठी थी तभी सात-आठ युवक वहां पहुंच गए और दोनों पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने मंगेतर को बंधक बना लिया, उसके साथ मारपीट की और नकदी लूट ली. वहीं युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया. डरी-सहमी पीड़िता दो दिन तक चुप रही, लेकिन जब तबीयत बिगड़ी, तो परिजनों को पूरी बात बताई. परिजन युवती को लेकर घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी.
पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया . अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को ऐसे अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें मंगेतर के सामने युवती के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाई गई थी.