scorecardresearch
 

कानपुर DM Vs CMO विवाद... अब सीएमओ की तबीयत खराब, ऑफिस की कुर्सी पर लगी भगवा तौलिया चर्चा में

कानपुर सीएमओ डॉ. नेमी ने कुछ पत्रकारों को फोन कर सुबह 10 बजे एक प्रेसवार्ता आयोजित करने की जानकारी दी थी. लेकिन कार्यक्रम से करीब आधा घंटा पहले उन्होंने प्रेसवार्ता रद्द करने की सूचना दी और इसकी वजह अपनी तबीयत खराब होना बताई. वैसे उनकी ऑफिस की कुर्सी पर भगवा रंग की तौलिया देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे हैं, क्योंकि ठीक ऐसी ही तौलिया मुख्यमंत्री की कुर्सी में लगी होती है. 

Advertisement
X
इन दिनों कानपुर के सीएमओ ऑफिस में भगवा तौलिया चर्चा का विषय है
इन दिनों कानपुर के सीएमओ ऑफिस में भगवा तौलिया चर्चा का विषय है

कानपुर में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच चल रहा विवाद अब  दिलचस्प मोड कर आ गया है. एक ओर जहां कानपुर के भाजपा के अधिकांश विधायक सीएमओ के समर्थन में खड़े हैं तो अब कानपुर के अधिकांश लोग डीएम की सख्त कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं. लोग  सोशल मीडिया पर डीएम के समर्थन में वीडियो बनाकर शेयर भी कर रहे हैं. इनसब के बीच सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी की तबीयत खराब हो गई है. वह ऑफिस नहीं आ रहे हैं. लेकिन उनकी कुर्सी पर भगवा रंग की तौलिया देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे हैं, क्योंकि ठीक ऐसी ही तौलिया मुख्यमंत्री की कुर्सी में लगी होती है. 

दरअसल मंगलवार रात डॉ. नेमी ने कुछ पत्रकारों को फोन और संदेश भेजकर बुधवार सुबह 10 बजे एक प्रेसवार्ता आयोजित करने की जानकारी दी थी. लेकिन बुधवार को कार्यक्रम से करीब आधा घंटा पहले उन्होंने प्रेसवार्ता रद्द करने की सूचना दी और इसकी वजह अपनी तबीयत खराब होना बताई. यह पहली बार था जब छह महीने के कार्यकाल में उन्होंने मीडिया को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया था. ऐसे समय में जब डीएम के साथ उनका टकराव चर्चा में है, यह प्रेसवार्ता काफी अहम मानी जा रही थी. सूत्रों का कहना है कि प्रेसवार्ता का उद्देश्य विभाग से जुड़े विवादों या उपलब्धियों को साझा करना था. हालांकि, अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उसे टाल दिया गया. हालांकि लोगों ने बताया कार्यालय में भगवा तौलिया रखना भी कोई नई बात नहीं है. कभी सफेद, तो कभी भगवा तौलिए पहले भी उनकी कुर्सी पर देखी गई हैं.

Advertisement

ऐसे हुई डीएम बनाम सीएमओ की शुरुआत 

कानपुर के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्था, सीएचसी और पीएचसी के निरीक्षण में मिली खामियों तथा डॉक्टरों के तबादलों में कथित मनमानी को आधार बनाकर सीएमओ के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. इसी बीच CMO से जुड़ी तीन कथित ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें सीएमओ डीएम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुनाई दे रहे थे. इन क्लिप्स के आधार पर मामला और भी संवेदनशील हो गया.

बैठक से बाहर निकाले गए CMO

बीते शनिवार को नवीन सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने जब डॉ. हरिदत्त नेमी से ऑडियो क्लिप्स के बारे में जवाब मांगा, तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और दावा किया कि यह आवाज उनकी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह ऑडियो संभवतः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके. डीएम ने सीएमओ से कहा कि यदि वे निर्दोष हैं, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए. लेकिन जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो डीएम ने उन्हें बैठक से बाहर जाने को कह दिया. 

विधायकों में दो फाड़: समर्थन और विरोध

इस विवाद में राजनीतिक एंट्री तब हुई जब सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और कानपुर के वरिष्ठ नेता सतीश महाना ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर सीएमओ के पक्ष में खड़े होते हुए लिखा कि डॉ. नेमी का जनता के प्रति व्यवहार बेहद सहज और कार्यशैली सराहनीय है. उन्होंने आग्रह किया कि जनता की भावना को देखते हुए उन्हें कानपुर में ही बनाए रखा जाए. सिर्फ महाना ही नहीं, एमएलसी अरुण पाठक और गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी सीएमओ के पक्ष में डिप्टी सीएम को पत्र भेजा. इन नेताओं ने लिखा कि डॉ. नेमी सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों से उनका व्यवहार सदैव सम्मानजनक रहा है.हालांकि, इसी भाजपा में एक अलग स्वर सुनाई दिया. बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा का. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में साफ-साफ कहा कि डॉ. हरिदत्त नेमी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन्होंने डीएम के खिलाफ ऑडियो वायरल कर माहौल को बिगाड़ा है और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. सांगा ने यह भी आरोप लगाया कि सीएमओ डॉक्टरों और स्टाफ के साथ अभद्रता करते हैं, आदेशों की अवहेलना करते हैं और तबादलों में मनमानी करते हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement