scorecardresearch
 

IAS बनने से लेकर अब तक की सैलरी, भत्ते और इनकम टैक्स रिटर्न.... अभिषेक प्रकाश केस में हर जानकारी जुटा रही विजिलेंस 

विजिलेंस अभिषेक प्रकाश के आईएएस बनने से लेकर अब तक मिली उनको तनख्वाह, भत्तों के डॉक्यूमेंट और उनके द्वारा दाखिल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न को जुटा रही है. जिससे अभिषेक प्रकाश की अब तक हुई आय को आंका जा सके. साथ ही अभिषेक प्रकाश की तैनाती वाले जिलों में चर्चा में आई संपत्ति का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. 

Advertisement
X
निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश. (File)
निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश. (File)

सोलर पैनल के पुर्जे बनाने वाली कंपनी से इन्वेस्ट यूपी के अफसर के कहने पर वसूली में गिरफ्तार निकांत जैन की जुडिशल कस्टडी बढ़ा दी गई है. लखनऊ कोर्ट ने निकांत जैन की जुडिशल कस्टडी 22 अप्रैल तक बढ़ा दी है. जांच कर रही है SIT निकांत जैन के फॉरेंसिक लैब भेजे गए फोन की रिकवरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. कॉल डिटेल और दस्तावेजों से कमीशन खोरी की कड़ियों को जोड़ने में लगी है ताकि निकांत जैन को जब पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाए तो आगे कई अहम जानकारियां हासिल हो सके.

इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहे अभिषेक प्रकाश के लिए सोलर पैनल के पुर्जे बनाने वाली कंपनी से प्रोजेक्ट पास कराने के एवज में पांच फीसदी कमिशन की वसूली करने वाले निकांत जैन की कॉल डिटेल से जांच कर रही SIT को कमीशन खोरी के सिंडिकेट में कुछ और अहम कड़ियां पकड़ में आई है. निकांत जैन की कॉल डिटेल में मेरठ के एक अन्य शख्स का भी कनेक्शन सामने आया है जो IAS अभिषेक प्रकाश का बेहद करीबी है और छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी की जांच में फंसे हाइजिया ग्रुप ऑफ कॉलेज के संचालकों का भी करीबी है.

कमीशन खोरी में गिरफ्तार निकांत जैन और मेरठ का यह दूसरा शख्स अभिषेक प्रकाश का कई सालों से करीबी रहा है. जब अभिषेक प्रकाश पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी थे उस समय मेरठ के शख्स इस शख्स की पावर कारपोरेशन में तूती बोलती थी. हालांकि जांच कर रही टीम को शक है की निकांत जैन ने अपने मोबाइल से कई चैट और तस्वीरों को डिलीट किया है जिसके रिकवरी के लिए फॉरेंसिक लैब में फोन को भेजा जा चुका है लेकिन अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है. 

Advertisement

निकट जैन के आईफोन से डिलीट हुए चैट के रिकवरी और फोटो सामने आएंगे तो कई तस्वीरें भी साफ हो जाएगी वहीं पुलिस टीम निकट जैन के इंटरनेट कॉलिंग डेटा को भी जुटा रही है क्योंकि आशंका है कि निकांत जैन डीलिंग के लिए फेसटाइम का इस्तेमाल करता था.

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जांच कर रही विजिलेंस आईएएस अभिषेक प्रकाश के आईएएस बनने से लेकर अब तक मिली उनको तनख्वाह, भत्तों के डॉक्यूमेंट और उनके द्वारा दाखिल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न को जुटा रही है ताकि  अभिषेक प्रकाश की अब तक हुई आय को आंका जा सके साथ ही अभिषेक प्रकाश की तैनाती वाले जिलों में चर्चा में आई संपत्ति का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement