scorecardresearch
 

लखनऊ में खौफनाक हत्याकांड, भांजे ने काट डाला मामा का गला, कमरे की दीवार तोड़कर हुआ फरार

मामले में डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार, आरोपी अनुज कश्यप ने कमरे का दरवाजा बंद कर वारदात को अंजाम दिया और बाद में दीवार तोड़कर फरार हो गया. उसकी पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम तैनात कर दी गई है.

Advertisement
X
घटनास्थल पर मौजूद लखनऊ पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद लखनऊ पुलिस

लखनऊ के अलीगंज इलाके में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां त्रिवेणीनगर स्थित शिवलोक कॉलोनी में रिश्ते में भांजे लगने वाले एक युवक ने अपने मामा की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मामा-भांजे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इसी दौरान भांजे ने मामा का गला रेत दिया. हत्या के बाद आरोपी कमरे की दीवार तोड़कर फरार हो गया, जबकि परिवार के सदस्य घर के बाहर मौजूद थे. 

सूचना पर मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है. डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार, आरोपी अनुज कश्यप ने कमरे का दरवाजा बंद कर वारदात को अंजाम दिया और बाद में दीवार तोड़कर फरार हो गया. उसकी पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम तैनात कर दी गई है. मौके से कई अहम सबूत जुटाए गए हैं. 

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अनुज कुछ समय पहले अपने मामा बाबूलाल कश्यप की नाबालिग बहन को भगाकर ले गया था. इस मामले में बाबूलाल ने ही पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद अनुज को जेल जाना पड़ा था. तकरीबन 15 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था और तभी से वह मामा से रंजिश रख रहा था. पुलिस को शक है कि इसी पुरानी दुश्मनी के चलते यह हत्या की गई. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से सीतापुर के अटरिया क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी बाबूलाल कश्यप लखनऊ में गार्ड की नौकरी करते थे और अपने परिवार के साथ शिवलोक कॉलोनी में रहते थे. इसी बिल्डिंग में आरोपी अनुज कश्यप भी किराए पर रहकर गार्ड की ही नौकरी कर रहा था.  हत्या की रात दोनों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ, जो खून-खराबे में बदल गया. फिलहाल, इलाके में सनसनी है और लोग सदमे में हैं कि कैसे मामूली सी रंजिश ने रिश्तों को खून से लाल कर दिया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement